राजगढ़। सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम पीपल्याखेड़ी में रविवार दोपहर खेत पर लगे पेड़ पर 50 वर्षीय व्यक्ति का शव लटका मिला,जो दिन से गायब था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम पीपल्याखेड़ी निवासी विश्वनाथसिंह (50)पुत्र मंगू राजपूत का शव स्वयं के खेत पर लगे पेड़ पर लटका मिला। व्यक्ति दो पहले बिना बताए घर से निकला था,जिस पर थाना में गुमशुदगी दर्ज की गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि व्यक्ति बकरी चराने का काम करता था और वह दो माह पहले पेड़ से गिर गया था, जिससे उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी। व्यक्ति ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
You may also like
Rajasthan : Love Marriage से नाराज था लड़की पक्ष, लड़के वालों के घर पर लगा दी आग...
जयमाला में अचानक बाथरूम गई दुल्हन, पीछे-पीछे पहुंचा दूल्हा, नजारा देख फूट-फूटकर रोया, नहीं हो पाई शादी! जानिए पूरी खबर‟ 〥
प्रेमिका की साड़ी में घुस गया आधी रात मिलने आया प्रेमी. हो गई गडबड-मौहल्ले में मची चीख पुकार 〥
LIC की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम: निवेश से बनें लखपति
चंबा हत्या मामला: महिला ने पति के साथ मिलकर बहन के पति की हत्या की