भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रविवार को मानस भवन भोपाल में सुबह 10 बजे समरसता सम्मेलन में शामिल होंगे। महर्षि वाल्मीकि जयंती प्रकटोत्सव के पावन अवसर पर अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा समरसता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में राज्यसभा सांसद एवं श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम उज्जैन के पीठाधीश्वर बालयोगी उमेशनाथ महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी जूही श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस समरसता सम्मेलन का उद्देश्य सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना और महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने के लिये समाज में एकता और समन्वय को प्रोत्साहित किया जाना है।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा, विधायकगण रामेश्वर शर्मा, विष्णु खत्री, भगवानदास सबनानी एवं भोपाल की मेयर मालती राय और भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी उपस्थित रहेंगे।
You may also like
दिल्ली की विकेट समझने में असफल रहा भारत, खुद कोच ने किया स्वीकार, कहा- हमें लगा था कि पिच और खराब होगी
गोरखपुर के सांसद रवि किशन को 'लापता लेडीज' के लिए मिला फिल्मफेयर अवार्ड, सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐसे दी बधाई
पश्चिम बंगाल : टीएमसी नेता के बयान पर सुकांत मजूमदार का तंज, 'धार्मिक भावनाएं आहत'
बिहार: मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, हथियारों का जखीरा बरामद, 2 गिरफ्तार
इंदौर में किसानों ने निकाली विशाल ट्रैक्टर रैली, मुख्यमंत्री का जताया आभार