जयपुर। बगरू थाना इलाके में मंगलवार देर शाम को बाइक सवार तीन बदमाश एक ज्वैलरी शॉप फायर कर लाखों रुपये के गहने लूट कर ले गए। इलाके में फायरिंग की घटना से दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस ने ए श्रेणी की नाकाबंदी करवा कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार जुगल बाजार में मंगलवार शाम करीब 7 बजे बाइक सवार तीन बदमाश एक ज्वैलरी शॉप पर पहुंचे और फायरिंग की। फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई। मौका पाकर बदमाश ज्वैलरी की दुकान के काउंटर पर रखी ज्वैलरी लेकर फरार हो गए। लूटे गए ज्वैलरी की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस लूटे गए सामान की जानकारी ज्वैलरी से जुटा रही है।
एडिशनल डीसीपी पश्चिम आलोक सिंघल ने बताया कि बगरू के जुगल बाजार में एक ज्वैलरी की शॉप पर लूट की वारदात हुई है। बदमाश ने मौके पर 2 फायर किए है और दुकान से करीब एक से दो लाख रुपए की ज्वैलरी लेकर भाग निकले। मौके से साक्ष्य लेकर बदमाशों की तलाश की जा रही है। घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। बदमाशों ने नकाब बांध रखे थे। फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना शाम करीब सात बजे के आस-पास की है। घटना स्थल पर बंदूक के खोल भी मिले है।
You may also like
ट्यूशन से लौट रही मासूम पर कहर बनकर टूट पड़े आवारा कुत्ते! 50 से ज्यादा जगह नोंचा, खा लिए दोनों कान
पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला शर्मनाक और निंदनीय : आम आदमी पार्टी
पहलगाम हमले पर आई विदेशी प्रतिक्रिया, अमेरिका, इजरायल और यूक्रेन ने जताया दुख
मंदसौर के ऋषभ चौधरी को यूपीएसएसी में 28वीं रैंक मिली तीसरे प्रयास में सफलता हासिल की
अनूपपुर: संविदा स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी अनिश्चित कॉलीन हड़ताल पर