Next Story
Newszop

भैंसवामाता मंदिर में दानपेटी से लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Send Push
image

राजगढ़: लीमाचैहान थाना क्षेत्र में स्थित भैंसवामाता मंदिर से अज्ञात बदमाश बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात मुख्य दानपेटी का ताला तोड़कर दान की राशि चोरी कर ले गए। सूचना पर गुरुवार सुबह पहुंचे पुलिस अफसरों ने डाॅगस्कवाड और फ्रिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से पड़ताल शुरु की। जानकारी के अनुसार मंदिर के मुख्य पुजारी मोहनलाल पंड़ा को चोरी का पता गुरुवार सुबह मंगला आरती के दौरान लगा। बताया गया है चैत्र नवरात्रि में मंदिर में 108 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया था, जिसमें 50 लाख से अधिक दान जमा होने का अनुमान लगाया गया था। मंदिर ट्रस्ट और स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में हर तीन माह बाद दानपेटियों की राशि गिनकर बैंक में जमा कराई जाती है। वहीं मंदिर में निर्माण कार्य चलने से दानपेटी मंदिर परिसर में खुले में रखी थी। मंदिर के समीप पुलिस चैकी सहित पटवारी कक्ष है, लेकिन वहां त्योहार और मेले में ही प्रशासनिक टीम मौजूद रहती है, सामान्य दिनों में मंदिर समिति के सदस्य देखरेख करते है। चैत नवरात्रि पर्व के दौरान पांच लाख से अधिक श्रद्वालुओं ने मंदिर में दर्शन किए थे। दानपेटी में कितनी राशि थी, कितने की चोरी हुई, इसका अनुमान लगाया जा रहा है, जिसके बाद चोरी की गई राशि का खुलासा हो सकेगा। पुलिस मामले में पड़ताल में जुटी है।

Loving Newspoint? Download the app now