कोटा। कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह उसका शव लैंडमार्क सिटी के पास रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में मिला। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी। शव के पास मिले मोबाइल फोन के माध्यम से उसकी पहचान की गई, जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस अधिकारी अरविंद भारद्वाज के अनुसार, मृतक छात्र की पहचान रोशन शर्मा (23) के रूप में हुई है, जो दिल्ली के तुगलकाबाद का निवासी था। वह कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के नया नोहरा स्थित कोरल पार्क के एक हॉस्टल में रहकर ऑनलाइन माध्यम से नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
पुलिस के अनुसार आत्महत्या से एक दिन पहले रोशन ने अपने परिजनों से बात की थी और कहा था, "न मैं घर आऊंगा, न एग्जाम दूंगा।" वह चार मई को प्रस्तावित नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। 22 अप्रैल को उसके परिजन उसे वापस दिल्ली ले जाने कोटा आए थे, लेकिन रोशन ने घर जाने से इनकार कर दिया और हॉस्टल छोड़ दिया। इसके बाद से वह लापता था। बुधवार रात अंतिम बार परिजनों से उसकी बातचीत हुई थी, जिसमें उसने वापसी से इनकार किया था। गुरुवार सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में मिला। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि रोशन नया नोहरा स्थित हॉस्टल से लैंडमार्क सिटी के रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंचा। शव को एमबीएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद कराया जाएगा। इससे पहले 22 अप्रैल को भी बिहार के छपरा निवासी 18 वर्षीय एक अन्य नीट अभ्यर्थी ने आत्महत्या कर ली थी। उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा था- मैं आत्महत्या कर रहा हूं। इसमें आप लोगों की कोई गलती नहीं है, न ही यह नीट पेपर की वजह से है।
You may also like
जया किशोरी ने कहा था- मोर के आंसू पीकर प्रेग्नेंट होती है मोरनी, इस दावे में कितनी सच्चाई' ♩
दुश्मनों को सख्त संदेश : नौसेना ने अरब सागर में जंगी जहाज से किया मिसाइल रक्षा प्रणाली का परीक्षण
माँ मंगला गौरी का इन 4 राशियों बरसेगा आशीर्वाद, सभी इच्छाएं होंगी पूरी कार्य होंगे सिद्ध
KKR vs PBKS Dream11 Prediction, IPL 2025: सुनील नारायण या श्रेयस अय्यर, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
श्री राम की वानर सेना आखिरी बार कहां देखी गई थी? फिर युद्ध के मैदान से हो गई गायब ♩