पटना। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने आज सुबह राजधानी पटना, सहरसा और सीतामढ़ी में छापा मारा है। यह कार्रवाई बिहार सरकार के एक अधिकारी के आवास और अन्य स्थानों पर की गई है। अधिकारियों के अनुसार, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बीएसइआईडीसी) के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के ठिकानों पर दबिश दी गई है। ईओयू की एक टीम सीतामढ़ी, तीन टीमें सहरसा और दो टीमें पटना में कार्रवाई कर रही हैं। टीमों में आर्थिक अपराध इकाई के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हैं। तीनों जगह सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं।
ईओयू की प्रारंभिक जांच में पता चला प्रमोद कुमार के पास ज्ञात आय से 309.61 प्रतिशत अधिक संपत्ति है। इस आधार पर आर्थिक अपराध थाना में 9 जुलाई को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आज अभी तक की कार्रवाई में जमीन-जायदाद के कागजात, बैंक खाते, निवेश से जुड़ी फाइलें और कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि डिजिटल डेटा की फॉरेंसिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी। बिहार पुलिस मुख्यालय ने बयान में कहा कि यह छापेमारी राज्य सरकार की 'भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन' नीति के तहत की गई है।
You may also like
मॉस्को में 'भारत उत्सव' की भव्य शुरुआत, चहुंओर भारतीय संस्कृति की अनूठी झलक
अन्तरजनपदीय वाहन चोर गिरोह चार शातिर गिरफ्तार
एग्कॉन इक्विप्मेंट्स इंटरनेशनल ने आईपीओ के लिए डीआरएचपी दाखिल किया
कांवड़ यात्रा के लिए नमो भारत ट्रेन की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई गई, अब 15 के बजाय 10 मिनट में चलेंगी ट्रेनें
गंभीरा पुल दुर्घटना: कार्यपालक अभियंता, दो उप कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता निलंबित