
लखनऊ। गाजीपुर थाने में पहुंच रहे पीड़ितों की एफआईआर लिखने में लगातार देरी के मामले सामने आ रहे हैं। एक मुकदमा दर्ज कराने के लिए पीड़ित को बार बार थाने के चक्कर लगाना पड़ रहा है। यह तब हो रहा है जब थाने से कुछ ही दूरी पर एसीपी गाजीपुर का कार्यालय भी मौजूद है। क्षेत्र के इंदिरा नगर में रहने वाली महिला को मुकदमा दर्ज कराने के लिए दो दिन तक भटकना पड़ा। तब जाकर इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर सेक्टर 14 की रहने वाली महिला ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि बीते 6 अक्टूबर को उनके घर के बाहर लगा एसी का पाइप अज्ञात बाइक सवार चुरा कर ले गए। जानकारी के मुताबिक़ पीड़िता ने इसकी सूचना पुलिस को दी। आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने शिकायत के दो दिन बाद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
You may also like
पतंजलि की नई रिसर्च: गंजेपन का आयुर्वेदिक इलाज संभव
भारत सरकार का नया ओवरसीज मोबिलिटी विधेयक, प्रवासी भारतीयों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करेगा
ट्रम्प ने ईरान पर हुए हमलों को बताया गाजा शांति समझौते का निर्णायक कारक
मप्र ट्रैवल मार्ट 2025 : मध्य प्रदेश में लगेगा पर्यटन का महाकुंभ, भोपाल में 11 से 13 अक्टूबर तक होगा आयोजन
ट्रंप ने कहा- गाजा के सभी बंधक सोमवार या मंगलवार को होंगे रिहा, 'स्थायी शांति' की उम्मीद जताई