जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की कोटा स्पेशल यूनिट टीम ने कार्रवाई करते हुए केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो इंस्पेक्टर भवानी मंडी हितेश कुमार के लिए बीस हजार रूपये की भारतीय मुद्रा एवं डमी नोट रिश्वत लेते दलाल अकरम हुसैन को गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कोटा स्पेशल यूनिट को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके पिता को केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो भवानी मंडी के इंस्पेक्टर हितेश कुमार व एक व्यक्ति सात नवंबर को परिवादी के घर से उठाकर लेकर गये थे। जिनके द्वारा परिवादी के पिता को झूठे मुकदमें में फसानें की धमकी देकर तीन लाख रूपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिस पर एसीबी स्पेशल यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकूल शर्मा ने शिकायत का सत्यापन करवाया गया। परिवादी से दलाल अकरम हुसैन द्वारा 3 लाख रूपये की मांग किया जाना सही पाया गया। इसके बाद में सत्यापन ट्रेप कार्यवाही का आयोजन किया गया, ट्रेप कार्यवाही के दौरान आरोपी दलाल अकरम हुसैन को केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो भवानीमंडी के इंस्पेक्टर हितेश कुमार के लिए 20 हजार रूपये भारतीय मुद्रा एंव डमी नोट रिश्वत लेते रंगे हाथों डिटेन कर आरोपी को गिरफ्तार किया ।
वहीं केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो भवानीमंडी का इंस्पेक्टर हितेश कुमार मौके से अंधेरे का लाभ लेकर फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।
You may also like

AK-47 लेकर चलने वाली लखनऊ की महिला डॉक्टर गिरफ्तार, फरीदाबाद के फ्लैट से 350 किलो विस्फोटक बरामद

सर्पगंधा: आयुर्वेद की शक्तिशाली औषधि, जो ब्लड प्रेशर, तनाव और अनिद्रा को करे दूर

खंडवा में सोशल मीडिया संदेश पर युवक की पिटाई, मामला दर्ज

अनुराग कश्यप की Netflix पर निकली भड़ास, कहा- वो गंदा गेम खेल..., 'कपिल शर्मा शो' और CID को लोगों से किया दूर!

कंप्यूटर कीˈ तरह चलने लगेगा दिमाग कैल्शियम का सबसे बड़ा स्त्रोत और नपुंसकता की सबसे अच्छी है ये दवा﹒





