पूर्वी चंपारण। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग के छात्र और ख्यातिप्राप्त आर्टिस्ट अनिकेत राज ने भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री,चिराग पासवान को उनके पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान की एक हस्तनिर्मित पेंटिंग भेंट की।
यह शिष्टाचार मुलाकात नई दिल्ली स्थित मंत्रालय में शनिवार को हुई।मोतिहारी के पंचमंदिर चौक स्थित बिसाती पट्टी अग्रहरी मोहल्ला निवासी दिनेश कुमार और सरिता देवी के पुत्र अनिकेत ने देश के कई मंत्रियो को अपनी ऑयल पोर्ट्रेट पेंटिंग भेंट कर चुके है।, इतना ही नही अनिकेत ने महाकुंभ पर आधारित एक विशेष मैगजीन की भी रचना की है।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अनिकेत की कलाकृति की सराहना करते हुए मंत्रालय के अधिकारियों के समक्ष उनकी प्रतिभा की खुले दिल से प्रशंसा की है। उन्होंने कहा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि मोतिहारी से आया यह युवा कलाकार मेरे लिए पेंटिंग लेकर आया है, इससे बड़ा गर्व और क्या हो सकता है।" उन्होंने अनिकेत की प्रतिभा को सराहा और आश्वासन दिया कि वे कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उन्हें हरसंभव सहयोग प्रदान करेंगे। साथ ही अनिकेत और उनके माता-पिता को शुभकामनाएं भी दिए।
उल्लेखनीय है,कि अनिकेत राज को विद्यालय स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों तक कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। वे देश की अनेक नामचीन हस्तियों को अपनी पेंटिंग भेंट कर चुके हैं, जिसमें पत्रकारिता जगत की प्रसिद्ध एंकर चित्रा त्रिपाठी, आशुतोष चतुर्वेदी और प्रियंका दुबे भी शामिल है।अनिकेत के इस उपलब्धि को लेकर शहर के लोगो में गर्व और उत्साह की लहर है।
You may also like
Healthy Green Food: वजन कम करने के लिए रोजाना इन 4 ग्रीन फूड का करें सेवन. फिर तेजी से पिघल जाएगी चर्बी 〥
सर्दी का रामबाण इलाज है काली मिर्च, जुकाम-खांसी सहित इन बीमारियों से करती है रक्षा 〥
कम पानी पीने वाले हो जाएं सावधान, वरना हो सकती है किडनी की ये बीमारी. जानिए कितना करना चाहिए पानी का सेवन 〥
शिवभक्तों के लिए वरदान है श्री रुद्राष्टकम, जानें इसका आध्यात्मिक रहस्य
क्या आपको पेशाब करते टाइम होती है जलन तो ये है इसका उपाय। जरूर आजमाए? 〥