राजगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग- 52 पर उकावता चैकी के समीप शनिवार अल्सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक बुजुर्ग महिला सहित तीन युवक घायल हो गए, जिन्हें एम्बूलेंस वाहन की मदद से सिविल अस्पताल सांरगपुर पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई और युवकों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद शाजापुर रेफर किया गया। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित उकावता चैकी के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार जलदेवी(60) पत्नी रामलखन दोहरे निवासी महाशक्ति नगर उज्जैन, गोविंद(46)पुत्र भागीरथ, अजय(28) साल और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया, जिनमें जलदेवी दोहरे की सिविल अस्पताल सारंगपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं गंभीर घायलों को शाजापुर रेफर किया गया। बताया गया है कि कार सवार लोग जालौन उप्र. से उज्जैन जा रहे थे तभी उकावता चैकी के समीप हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मौके से ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरु की।
You may also like
WhatsApp में नया चैट मेमोरी फीचर: आपकी पसंद-नापसंद को याद रखने वाला साथी
PMAY Registration : प्रधानमंत्री आवास योजना के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, यहां जानें आवेदन प्रक्रिया
'आपके युग का हिस्सा बनने के लिए भाग्यशाली': स्काई, बुमराह और अय्यर ने वानखेड़े स्टैंड सम्मान पर रोहित को बधाई दी
Infinix Note 50X 5G रिव्यू: कम दाम में अच्छी परफॉर्मेंस, लेकिन डिस्प्ले-कैमरा कितने काबिल?
बाबर आजम ने चुनी अपनी टी20 इलेवन, बुमराह और विराट का नाम गायब, दो भारतीय खिलाड़ी को जगह