
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में कर्मचारियों द्वारा जारी आन्दोलन मंगलवार को भी 58 वें दिन जारी रहा।
मंगलवार को पूर्ण जारी हड़ताल के चौथे दिन कर्मचारियों ने भारी बरसात के बीच केंद्रीय कार्यालय परिसर स्थित धरना स्थल पर एकत्रित होकर अपना विरोध प्रकट किया। इस अवसर पर कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज व महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने कहा कि लम्बे समय से कर्मचारी संघर्षरत्त हैं तथा धरने स्थल पर संगठित हैं। यह एकता ही हमारी जीत का मार्ग प्रशस्त करेगी।
उन्होंने कर्मचारियों से कहाकि आप सबकी एकजुटता के चलते आन्दोलन को विफल करने की दिशा में लगे लोग कई बार मुंह की खाकर बैठे हैं। एकता व संघर्ष ही हमारी जीत का परिचायक है। जल्द ही आने वाले दिनों मे हम सभी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मंे सफल होंगे।
विदित हो की गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के कर्मचारी विश्वविद्यालय में यूजीसी अधिनियम 2023 लागू कराये जाने की मांग को लेकर आन्ंदोलनरत हो।
You may also like
सरकारी कार्यालयों में बिजली कटौती से आमजन परेशान, वैकल्पिक व्यवस्था का अभाव
बाढ़ से बेहाल पंजाब को AAP ने बढ़ाया मदद का हाथ! राहत सामग्री लेकर दिल्ली से निकले सौरभ भारद्वाज, देखे वीडियो
जैसलमेर में शहर प्रवेश मार्गों का कायाकल्प, स्वर्णनगरी में होगा महानगरीय विकास का एहसास
Personality Tips- आपकी बुरी आदतें जो आपकी इज्जत करती हैं कम, जानिए इनके बारे में
मैदान` में एक-दूसरे से लिपटे पडे थे लडका-लडकी. पुलिस ने पलटा तो हुआ ऐसा खुलासा कि उड़ गए होश