
भोपाल । अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर आज (शनिवार को) सुबह 10 बजे से भोपाल के समन्वय भवन में सहकारी युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी दुर्गेश रायकवार ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव युवाओं से सहकारी युवा संवाद करेंगे। सहकारिता मंत्री सारंग भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णबाल द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया जायेगा। अतिथियों एवं युवाओं के मध्य समावेशी एवं संवहनीय विकास में सहकारिता की भूमिका विषयक संवाद होगा। इस दौरान राज्य सहकारी संघ द्वारा क्रियान्वित भारत सरकार हस्तशिल्प विभाग के सीएचसीडीएस स्कीम के हस्तशिल्प प्रशिक्षणार्थियों को टूलकिट वितरण भी होगा।
राज्य सहकारी संघ एवं अपेक्स बैंक ट्रेनिंग कॉलेज द्वारा इस संयुक्त आयोजन में विषय विशेषज्ञों द्वारा सहकारिता की अवधारणा एवं विकास, सहकारिताओं के प्रकार, सहकारिता की वैधानिक पृष्ठभूमि, सहकारी सेक्टर में स्वरोजगार की संभावनाएं और “सहकार से समृद्धि” योजना का विवरण एवं प्रगति के बारे में जानकारी दी जायेगी। कार्यक्रम की शुरूआत सहकारी गीत गायन से होगी। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सहकारी ध्वजारोहण एवं सहकारिता पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन भी किया जायेगा।
You may also like
रियल लाइफ का 'मोगली'! मां ने उजाड़ा बचपन तो 6 कुत्तों ने पाला, अब उन्हीं की भाषा में करता है बात
Adhaar Card Tips- क्या आपको आधार कार्ड में बदलना हैं एड्रेस, जानिए इसका आसान प्रोसेस
प्रशासनिक सुस्ती या राजनीतिक दबाव! गहलोत राज के अंतिम फैसलों की जांच 17 माह से लटकी, 90 दिन में आना था फैसला
Beauty Tips: चुकंदर बढ़ा देता है चेहरे की खूबसूरती, इस प्रकार कर लें उपयोग
Sukanya Yojana- सुकन्या योजना से कितने साल बाद निकाल सकते हैं पैसे, जानिए पूरा नियम