सीहोर । केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को गुरु नानक देव की जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश के सीहोर जिला मुख्यालय स्थित गुरुद्वारा में आयोजित लंगर कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने गुरु दरबार में मत्था टेक कर प्रदेश की जनता के लिए खुशहाली की अरदास की और ज्ञानी जी को दरबार के लिए परंपरा अनुसार वस्त्र भेंट किया। इस दौरान गुरुद्वारा के बाहर लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को सीहोर में गंगा आश्रम स्थित गुरुद्वारे पहुंचे, जहां विधायक सुदेश राय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा उनकी गुलदस्ता भेंट कर अगवानी की गई। उन्होंने यहां गुरु दरबार में मत्था टेका और नागरिकों की सुख-समृद्धि की अरदास की। गुरुद्वारा के बाहर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और विधायक सुदेश राय ने समस्त सिख समाज जनों और लंगर में प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे श्रद्धालुओं को गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सिख समाज सिंह सभा के अध्यक्ष पदाधिकारियो के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अमिता अरोरा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सीताराम यादव,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति, भाजपा नेता सन्नी सरदार और समस्त सिख समाज जन और श्रद्धालू नागरिक उपस्थित रहे।
You may also like

थम्मा की बॉक्स ऑफिस सफलता: 118 करोड़ के करीब पहुंचने की उम्मीद

Ek Deewane Ki Deewaniyat की बॉक्स ऑफिस सफलता: तीसरे बुधवार पर 140 करोड़ का अनुमानित कलेक्शन

छत्तीसगढ़ में विकास और विश्वास ने भय और हिंसा का स्थान लियाः सी.पी. राधाकृष्णन

जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर तीखा प्रहार, कहा- बिहार चुनाव से पहले मानी हार

उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने छत्तीसगढ़ के 34 अलंकरण से 37 विभूतियों एवं 4 संस्थाओं को किया सम्मानित




