
पटना। बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने खूनी वारदात को अंजाम दिया है। यह मामला पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी अशुचक का है, जहां शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान तृष्णा मिनी मार्ट के मालिक विक्रम कुमार झा के रूप में की गई।
विक्रम झा दरभंगा के लहेरियासराय के रहने वाले थे। वे पटना के रामकृष्ण नगर थाना इलाके में किराए के मकान में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहकर किराना दुकान चलाते हुए अपना जीवन यापन कर रहे थे। स्थानीय लोग घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए पटना NMCH लेकर गए, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी। इलाज के दौरान डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है। घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ 2 सत्यकाम और आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। आसपास के लोगों ने बताया कि बाइक सवार तीन अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। वहीं, सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर FSL की टीम को बुलाया गया है और पुलिस जांच में जुटी है। घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है। मृतक को कितनी गोलियां लगी हैं, यह अभी पुष्टि नहीं हुई है; पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
लोग दहशत में, पुलिस के खिलाफ बन रहा माहौल
इस हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विक्रम झा मिलनसार और बेहद सरल स्वभाव के व्यक्ति थे, जिनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। घटना के बाद से व्यापारी वर्ग में भी भय और आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने पटना में लगातार बढ़ रहे अपराधों और व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर गहरी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि राजधानी में अपराधी अब बेखौफ होकर हत्याएं कर रहे हैं, जबकि पुलिस की सक्रियता केवल कागजों तक सिमट कर रह गई है।
You may also like
वीडियो वायरल: बीच सड़क पर ब्लॉक प्रमुख पति ने युवक को रॉड से पीटा, लोग बोले- ये है सत्ता की हनक!
50 प्रतिशत गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित बिजली क्षमता हासिल करना भारत की प्रतिबद्धता दर्शाता है : पीएम मोदी
Emmy Awards 2024: नामांकनों की घोषणा, प्रमुख शो में प्रतिस्पर्धा
अपराधियों ने बंदूक की नोक पर की सात लाख की डकैती
आपदा मित्र के प्रशिक्षण में 3229 मास्टर ट्रेनर हुए तैयार : डीसी