कोटा। जिले के बुढादित थाना क्षेत्र में रविवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। चंबल पुल के पास इंदौर से करौली लौट रही एक टेंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना सुबह करीब पांच बजे की बताई जा रही है। कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि मृतकों की पहचान सुरेश सोनी, गीता सोनी और अनिल के रूप में हुई है। सभी लोग करौली में आयोजित गोद भराई के कार्यक्रम में शामिल होकर इंदौर लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत कोटा के एमबीएस अस्पताल पहुंचाया गया। टेंपो ट्रैवलर संभवतः तेज रफ्तार में थी और सामने खड़े ट्रक को नहीं देख सकी, जिससे यह टक्कर हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घायलों का इलाज जारी है।
You may also like
5 सालों तक मेरे साथ, मैं उनकी पत्नी की तरह थी. कुमार सानू के घिनौने सच से इस एक्ट्रेस ने उठाया पर्दा.ˈ
भारतमाला हाईवे के क्षतिग्रस्त होने के मामले में जांच शुरू, लिए सैंपल
सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए कहा कि जलियाँवाला बाग एक बलिदान था, 13 जुलाई महाराजा के खिलाफ एक साजिश थी
कर्नल आर.के. शर्मा का भूतपूर्व सैनिक विकास समिति द्वारा भव्य सम्मान समारोह
नाका जाँच के दौरान अखनूर पुलिस ने खैर की लकड़ी के अवैध परिवहन को नाकाम किया