धर्मशाला । पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत नशा माफिया के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाते हुये एक नशा तस्कर को 262 ग्राम चिट्टे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में इंदौरा थाना के तहत तमौता गांव से रोहित कुमार पुत्र मंजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने एक गुप्त सूचना के तहत वीरवार बीती रात को उक्त नशा तस्कर के रिहायशी मकान गांव तमौता में छापामारी के दौरान 262 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि उपरोक्त आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना इन्दौरा में दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिकफ आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि भविष्य में भी पुलिस जिला नूरपुर का नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। एसपी ने बताया कि उपरोक्त मामले की जांच के दौरान यह पाया गया है कि आरोपी रोहित कुमार एक अभ्यस्थ अपराधी है जिस पर पहले भी चिट्टे के दो मामले इंदौरा थाने में दर्ज हैं।
You may also like
'कांग्रेस का पूरा इकोसिस्टम मुझ पर टूट पड़ेगा', दरांग से पीएम मोदी का बड़ा जुबानी हमला
अमृतसर: मंदिर पर ग्रेनेड हमले के मामले में तीन के खिलाफ एनआईए ने दायर किया आरोप पत्र
जोशना चिनप्पा : पहले कमांडर-इन-चीफ की परपोती, जिन्होंने स्क्वैश में लहराया परचम
अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट! Amazon पर 28,000 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ Samsung Galaxy Z Fold 6 5G
आगरा घूमने के लिए` गए थे पति-पत्नी तब वहां उन्हें मिला एक गाइड बोला चलिए घुमा देता हूं फिर बोला…