राजस्थान : जम्मूतवी-एक्सप्रेस (साबरमती एक्सप्रेस) के स्लीपर कोच में सेना के जवान की हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि जवान का कोच अटेंडेंटों से विवाद हुआ था. जिसके बाद एक कोच अटेंडेंट ने जवान पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे जवान बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई.जानकारी के अनुसार गुजरात का रहने वाला जवान जिगर कुमार फिरोजाबाद से जम्मूतवी में सवार होकर बीकानेर आ रहा था. इस दौरान कोच विवाद के दौरान कोच अटेंडेंट ने सेना के जवान पर चाकू से वार कर दिया. चलती ट्रेन में लूणकरणसर से बीकानेर के बीच हुई इस वारदात में चाकू लगने के कारण गंभीर रूप से घायल सेना के जवान को पीबीएम ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया. जहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.
जीआरपी सीआई आनंद गिला ने बताया कि घटना दो तारीख की है. फिरोजपुर से साबरमती गुजरात जा रही ट्रेन में रात्रि करीब ग्यारह बजे लोनकण रेलवे स्टेशन निकलने के बाद का ये घटनाक्रम है. जवान जिगर कुमार गुजरात के रहने वाले थे. उनका ट्रेन में झगड़ा हो गया. जिसके बाद अटेंडेंट ने चाकू से हमला कर दिया और जवान की मौत हो गई. चाकूबाजी में एक अटेंडेंट को डिटेन किया हुआ है. मामले में आगे की जांच की जा रही है. ट्रेन में मौजूद अन्य लोगों ने बताया कि जवान का अटेंडेंटों से विवाद हुआ था. जिसके बाद जवान पर चाकू से हमला कर दिया गया और चाकूबाजी की घटना में बुरी तरह से घायल जवान की मौत हो गई.
You may also like

735 करोड़ से पानी और सीवेज इन्फ्रास्टक्चर को करेंगे डेवलप, दिल्ली सरकार ने विधानसभा एरिया वाइज जारी किया फंड

2010 से अब तक नहीं निकला समाधान... दिल्ली के इस इलाके में जाम से हाहाकार

जोधपुर में दर्दनाक हादसा: शादी की तैयारी के बीच गैस सिलेंडर विस्फोट, 11 लोग घायल

मासिक धर्मˈ के दौरान महिलाएं जरूर करें धनिये की चाय का सेवन, दर्द से मिल जाएगी निजात﹒

जयपुर डंपर हादसा: नशे में धुत चालक बोला — 'इतनी शराब पी थी कि कुछ याद नहीं, रास्ते में जो आया कुचल दिया'





