जगदलपुर । जिले के परपा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरिंगपाल निवासी स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त सुपर वाइजर टीआर. ठाकुर उम्र 69 वर्ष ने आज शनिवार सुबह अपने भतीजे को फोन करने के बाद जंगल के बीच बने गाय गोठान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक टीआर. ठाकुर निवासी बिरिंगपाल जो कि स्वास्थ्य विभाग में सुपर वाइजर के पद में कार्यरत थे, पांच वर्ष पहले सेवानिवृत्त होने के बाद अपने परिवार के साथ ही रह रहा थे, आज शनिवार सुबह अपने घर से अपनी मोटरसाइकिल लेकर घर से करीब एक किमी दूर स्थित गाय गोठान में जाकर बैठे थे, जहां आने जाने वालों ने उसे वहां बैठा देखकर उससे बात भी की, इस दाैरान उन्हाेंने अपने भतीजे को फोन कर बताया कि वह गोठान में बैठा हुआ है। परिजनों के वहां तक पहुंचने से पहले ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर परपा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पाेस्टमार्टम के लिए मेकाॅज भिजवा दिया है, जहां पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया जायेगा।
You may also like

कोरबा में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में गूंजा स्वदेशी संकल्प का संदेश, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठे सशक्त कदम

सतनाः उप मुख्यमंत्री ने आचार्य आश्रम नयागांव में किया छात्रावास भवन का शिलान्यास

सतनाः उप मुख्यमंत्री ने किया मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण

श्रीराम के आदर्श और चरित्र को जन-जन तक पहुंचायेंगी राम यात्राः उप मुख्यमंत्री शुक्ल

पुलिस ने बम्ह्नी गांव में 100 किलो अवैध जावा महुआ किया नष्ट





