कटिहार । कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) कटिहार द्वारा विकास भवन सभागार में गुरुवार को खरीफ कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी और जिला कृषि पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने हेतु स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न एवं वाणिज्यिक फसल जूट के क्षेत्रफल में विस्तार करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इससे किसानों का लागत मूल्य कम होगा और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री कार्य को 15 जून 2025 तक कम से कम एक लाख एफआर पंजीकरण करने का निदेश दिया। कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष खरीफ मौसम में जिले में चलाए जा रही नई योजना यथा संकर धान योजना के अंतर्गत एरीज- 6444 गोल्ड प्रभेद का 500 क्विंटल बीज वितरण किया जाना है।
प्राकृतिक खेती हेतु जिले के गंगा किनारे अवस्थित प्रखंडों में 10 राजस्व ग्राम का चयन किया गया है। चयनित राजस्व ग्राम में 10 कलस्टर का निर्माण कर किसानों का चयन किया जाना है। प्राकृतिक खेती के सफल क्रियान्वयन हेतु कृषि सखी का चयन जिविका दीदी के माध्यम से किया जाना है, जिन्हें पारिश्रमिक के रूप में 5000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।
You may also like
सिर और गर्दन के कैंसर से उबरने के 5 असरदार उपाय जो रिकवरी को बना सकते हैं आसान
GT vs LSG, Highlights: 235 रन बनाकर भी हांफ गई लखनऊ सुपरजायंट्स, गुजरात के खिलाफ जैसे-तैसे बची ऋषभ पंत की इज्जत
कानपुर में ज्वैलरी की दुकान से चोरी: CCTV फुटेज में कैद हुई घटना
पवन कल्याण की फिल्म 'They Call Him OG' में नया गाना गाएंगे सिम्बू
कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा को हाईकोर्ट से मिली राहत, भाजपा नेता के साथ मारपीट मामले में आया नया मोड़