
उज्जैन। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण मास में ओम नमः शिवाय जप समिति एवं श्री हरि आध्यात्मिक सेवा संस्थान द्वारा ओम नमः शिवाय के जाप किये जाएंगे। इस वर्ष भी 7 करोड़ ओम नमः शिवाय जप करने का लक्ष्य रखा गया है।
संयोजक हरिसिंह यादव ने बताया कि वर्ष 2016 से लगातार ओम नमः शिवाय जप समिति श्रावण मास में शिव नाम जप कर रही है। वाल्मिकीधाम पीठाधीश्वर उमेश नाथ महाराज की प्रेरणा से एवं स्थानीय सभी महामंडलेश्वर, संतों, महात्माओं के आशीर्वाद एवं सानिध्य में इस वर्ष भी मठ, मंदिर, स्कूल, कॉलेज, कॉलोनी एवं समिति सदस्यों के निवास पर प्रतिदिन ओम नमः शिवाय का जाप का कार्यक्रम किया जाएगा। ओम नमः शिवाय जाप संगीत की धुन पर लगातार किया जाता है। प्रथम दिवस 11 जुलाई को इसका शुभारंभ वाल्मिक धाम पीठाधीश्वर संत श्री उमेश नाथ जी महाराज के द्वारा किया जाएगा। वाल्मिकी धाम पर ओम नमः शिवाय जप का कार्यक्रम होगा। हरि यादव ने कहा कि इस बार और भी सहयोगी संस्थाओं को प्रेरित करके उनके सदस्यों के निवास पर यह जाप किया जाएगा। इस बार 7 करोड़ के लगभग ओम नमः शिवाय जप करने का लक्ष्य रखा गया है। महाराजश्री की प्रेरणा से अन्य राज्यों, शहरों में भी ओम नमः शिवाय का जाप उनके भक्तों के द्वारा किया जाएगा।
You may also like
Motorola G96 5G की कीमत जानकर लोग बोले,“इतना सब कुछ इस रेट में कैसे?”
एबीवीपी का 77वां स्थापना दिवस, जेपी नड्डा ने कहा- संगठन युवाओं के चरित्र निर्माण और 'विकसित भारत' में दे रहा योगदान
बर्थडे स्पेशल : वो बेखौफ भारतीय कप्तान, जिसने साथी खिलाड़ी को 'वॉकआउट' तक के लिए कह दिया
1857 से 51 साल पहले भी डगमगाई थी अंग्रेजों की सत्ता, वेल्लोर में फूटा था पहला सैन्य विद्रोह
भारतीय 'शास्त्रीय गायन की रानी' परवीना सुल्ता न: जिनकी आवाज ने बिखेरा जादू, 25 की उम्र में मिला 'पद्मश्री पुरस्कार'