Next Story
Newszop

सोलापुर में टावेल फैक्ट्री में आग लगने से 8 की मौत, दो दमकल कर्मी जख्मी

Send Push
image

मुंबई। सोलापुर जिले में अक्कलकोट रोड एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित सेंट्रल टेक्सटाइल्स तौलिया कारखाने में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई। इस घटना में आग बुझाते समय दो फायर ब्रिगेड कर्मी भी घायल हो गए, दोनों का इलाज सरकारी अस्पताल में जारी है। इस घटना की छानबीन अक्कलकोट पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है। इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस निरीक्षक सदाशिव पडगे ने रविवार को बताया कि सोलापुर के अक्कलकोट रोड एमआईडीसी क्षेत्र में सेंट्रल टेक्सटाइल्स तौलिया कारखाने में शनिवार को आग लग गई थी। इस घटना में शनिवार को फायरब्रिगेड की टीम ने तीन मजदूरों को आग के घेरे से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया था, लेकिन तीनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फैक्ट्री में केमिकल सामान होने की वजह से आग बुझाने में दिक्कत आ रही थी और कंपनी के मालिक अपने परिवार के सदस्यों सहित फैक्ट्री में ही बने आवास के बेड रुम में छिप गए थे। आग लगने के करीब 13 घंटे बाद रविवार को किसी तरह फायर ब्रिगेड की टीम बेडरुम में फंसे फैक्ट्री मालिक सहित 5 लोगों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला और पांचों को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने रविवार को फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में मृतकों की पहचान सेंट्रल इंडस्ट्रीज के मालिक उस्मान मंसूरी (87), अनस मंसूरी (24), शिफा मंसूरी (24), यूसुफ मंसूरी (1.6), आयशा बागबान (38), मेहताब बागवान (51), हिना बागवान (35) और सलमान बागवान (38) के रुप में हुई। इस घटना में मृतकों में एक ही परिवार के पांच लोग और ३ मजदूर शामिल हैं।

-

Loving Newspoint? Download the app now