Next Story
Newszop

आज लगेंगे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर

Send Push
image

भोपाल । प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविरों का आयोजन आज (सोमवार को) भोपाल की 85 स्वास्थ्य संस्थाओं में किए जा रहा है। इन शिविरों में पीपल्स मेडिकल कॉलेज, चिरायु मेडिकल कॉलेज, आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज, सागर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, अपोलो सेज, बीड़कर क्लिनिक, अशोका आईवीएफ सेंटर, यूनिक हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा। निजी सोनोग्राफी केंद्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क सोनोग्राफी भी की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि शासकीय चिकित्सकों के साथ साथ निजी चिकित्सकों द्वारा भी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में आकर परामर्श दिया जा रहा है। अभियान के तहत प्रत्येक माह की 9 और 25 तारीख को शिविरों का आयोजन किया जाता है। इस माह 25 मई को अवकाश होने के कारण सोमवार को शिविर लगाए जा रहे हैं। इसके पहले 9 मई को आयोजित शिविर में 1238 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई थी।

डॉ. तिवारी ने बताया कि हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की लाइन लिस्ट तैयार कर जांच एवं परामर्श के लिए मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा लाया जा रहा है। परामर्श एवं जांच के साथ-साथ हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं का नियमित फॉलोअप भी किया जा रहा है।

Loving Newspoint? Download the app now