
मुंबई । ठाणे पुलिस आयुक्त की क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल पुलिस ने भिवंडी शहर के नई बस्ती स्थित नेहरू नगर इलाके से लगभग पांच साल पहले अचानक लापता एक नाबालिग लड़के की हत्या की गुत्थी को अंततः सुलझा लिया है| हत्या करने के बाद वहां की किराने की एक दुकान में लाश दफनाने वाले हत्यारे को ठाणे क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल पुलिस ने पांच साल बाद गिरफ्तार कर लिया है| पुलिस ने घटनास्थल से दफनाए गए शव के कुछ अवशेष बरामद कर लिए है। गिरफ्तार गुलाम रब्बानी वहां की एक मस्जिद में बांगी था| जिसने वहीं पास में रहने वाले शोएब शेख (17) की हत्या कर लाश किराने को दूकान में ही दफना दिया था। बताया जाता है कि भिवंडी में नवीबस्ती नेहरूनगर इलाके का शोएब शेख नामक युवक 20 नवंबर 2020 को अपने घर से अचानक लापता हो गया था। उसके घर वालों ने काफी खोजा लेकिन शोयेब शेख का कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद उसके माता-पिता ने 21 नवंबर 2020 को भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में उसके गायब होने की शिकायत दर्ज करा दिया था। शोयेब के लापता होने के दो साल के बाद दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 में अचानक एक दिन किसी ने शोयेब शेख के बारे में ज्ञात था शोयेब शेख अब इस दुनिया में नहीं है| इस मामले में मस्जिद व मदरसे के मौज्जिन (बांगी) की साजिश बताई गई थी । जानकारी मिलने पर शोएब के माता-पिता, मस्जिद के इमाम एवं चश्मदीद को लेकर तत्कालीन नगरसेवक तुरंत भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन गए। भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर को चश्मदीद द्वारा शोयब शेख के बारे में जानकारी दी गई थी| उन्होंने तुरंत पुलिस की एक टीम रवाना करके मस्जिद के मौज्जिन (बांगी) गुलाम रब्बानी को रिक्शा से पुलिस स्टेशन लाई थी| बताया जाता है कि पुलिस डीबी ब्रांच अधिकारी उसे बैठाकर कुछ काम में लग गए थे। उसी समय मौक़ा पाते ही गुलाम रब्बानी पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गया था| ठाणे क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गोरखनाथ घार्गे की टीम को आरोपी गुलाम रब्बानी के बारे में जानकारी मिली कि वह हुलिया बदलकर पहाड़ी इलाके में छिपा हुआ है| ठाणे प्रॉपर्टी सेल की टीम वहां पहुंचकर छिपे हुए आरोपी गुलाम रब्बानी को गिरफ्तार कर लिया। उससे गहन पूछताछ करने पर उसने शोयेब शेख शेख की हत्या करने की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि उसने शव के कुछ हिस्सों को सड़क किनारे कचरे में फेंक दिया था| जबकि सिर और कुछ अन्य हिस्सों को दुकान में दफना दिया था। इसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करके आरोपी को घटनास्थल पर लाया गया। वहां तहसीलदार के आदेश एवं सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शव के कुछ अवशेष बाहर निकाले गए और फोरेंसिक टीम की मदद से कब्जे में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद हत्या के पीछे के कारण का सही पता चलेगा। मृतक की मां,बहन एवं भाई ने इस हत्या में शामिल लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है| मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि आरोपी गुलाम रब्बानी का वहां किसी के साथ अवैध संबंध था| जिसकी जानकारी शोयेब शेख को हो गई थी,और इसके बाद ही नाबालिग की हत्या कर दी गई।
You may also like
'चहल आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक', पंजाब किंग्स के कप्तान ने दिल खोलकर की युजवेंद्र की तारीफ
Video viral: लड़की मेट्रो में भुला बैठी अपनी मर्यादा, अंकल के साथ ही सबके सामने करने लगी....शर्म के मारे....अब वीडियो हो गया....
Maruti Suzuki Alto 800: A Budget-Friendly City Car That Delivers on Economy and Reliability
उर्वशी रौतेला के 'मंदिर' वाले बयान से मचा बवाल, बद्रीनाथ के पंडितों ने की कड़ी निंदा
फेसबुक, एक्स, इंस्टा ने नहीं सुनी नेपाल सरकार की बात, अब प्रतिबंध लगाने की तैयारी