
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार भूमि घोटाले को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार भूमि घोटाला खुला और बड़ा भ्रष्टाचार है। इस मामले में न्यायालय के जज की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर जांच की जाए या फिर घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए।पूर्व मुख्यमंत्री ने देहरादून स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर समेत पूरे राज्य में भूमि घोटालों की शिकायतें आ रही हैं और इस पर सरकार का रूख अब तक स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि आज जिन मलिन बस्तियों को कानून हक मिला है, सरकार उन्हें उजाड़ने का काम कर रही है, यह नहीं होना चाहिए। यदि सरकार विकास के नाम पर मलिन बस्तियों का अधिग्रहण कर रही है, तो उसके नियम-कायदों का पालन किया जाना आवश्यक है। सरकार किसी को इस तरह बेघर नहीं कर सकती है। उन्होंने आगे कहा कि पंचायत चुनाव को टाला जा रहा है और इसके लिए जो भी दोषी हैं, उन्हें दंडित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की चूक को राज्यपाल अनदेखा कर रहे हैं, यह गंभीर चिंतनीय है।
You may also like
दलाल स्ट्रीट को पसंद आया L&T Tech का Q1 रिजल्ट;3% चढ़े शेयर, ब्रोकरेज का थम्स अप! बताया 12% और बढ़ेगा भाव
Dan Rivera: पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर डैन रिवेरा की रहस्यमयी मौत; मोस्ट हॉन्टेड एनाबेल डॉल के साथ कर रहे थे काम
कोचिंग हब में रिश्तों का छलावा! NEET छात्रा को प्रेमजाल में फंसा ले जा रहा था 'आदि', रास्ते में खुला ऐसा राज़ उड़ गए होगा
'मेरे घर और ऑफिस का दरवाजा हमेशा खुला है...', जीतन राम मांझी ने किसे कही ये बात
इंद्रपुरी बराज के 65 गेट खोले गए, चार लाख से अधिक क्यूसेक पानी छोड़ा गया