मंदसौर। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो राजस्थान ने मल्हारगढ़ क्षेत्र के ग्राम सोनी में दबिश देकर एक मकान से करीब पौने छह क्विंटल डोडाचूरा जब्त किया है। मामले में एक कार भी जब्त की गई है। कार्रवाई उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेंद्र बुंदेल के मार्गदर्शन में हुई। उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा (राज.) ने बताया की (सीबीएन), को एक गुप्त सूचना मिली कि गांव - सोनी, तहसील मल्हारगढ़, जिला. मंदसौर (म.प्र.) में स्थित अपने घर पर एक व्यक्ति ने भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा संग्रहित करके छुपा रखा है। उन्होंने बताया कि सीबीएन चित्तौडगढ़ सेल तथा प्रतापगढ़ सेल के अधिकारियों की टीम ने 07 मई 2025 को उस व्यक्ति के घर पर छापा मारकर, 573.380 किलोग्राम वजन के 37 बैग अवैध डोडा चूरा बरामद किया गया। यहां से एक मारुति आॅल्टो कार को भी जब्त कर लिया है। उन्होंने ने बताया कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बरामद डोडा चूरा और वाहन को एन.डी.पी.एस. अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के अंतर्गत जब्त कर लिया गया है।आगे की जांच प्रक्रिया जारी है।
You may also like
पाकिस्तान ने कहा भारत ने तीन सैन्य हवाई अड्डों पर मिसाइल हमला किया
नागरिक विमानों को कैसे ढाल बना रहा पाकिस्तान… कर्नल सोफिया कुरैशी ने फोटो दिखाकर खोली पोल….
बेल्ट से पीटा, मुक्के बरसाए… हैवान बेटे ने मां को बेरहमी से पीटा, महिला ने कर लिया सुसाइड
10 मई की सुबह, सूर्य की पहली किरण इन 5 राशियों के जीवन में भर देगी खुशियों का रंग
भारत पाकिस्तान में युद्ध के हालात, बिहार में कड़ी की गई सभी खास जगहों की सुरक्षा, CM नीतीश की बड़ी बैठक