Next Story
Newszop

संविधान सभी नागरिकों को प्रदान करता है समानता, स्वतंत्रता और न्याय : मध्य प्रदेश के राज्यपाल

Send Push

रायसेन, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के ग्राम प्रतापगढ़ में आयोजित "संविधान गौरव सम्मान कार्यक्रम" में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

इस अवसर पर उन्होंने भारतीय संविधान के महत्व और इसके जन-कल्याणकारी स्वरूप पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह संविधान सभी नागरिकों को समानता, स्वतंत्रता और न्याय प्रदान करता है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

राज्यपाल पटेल ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनकी दूरदृष्टि और प्रयासों ने भारत को ऐसा संविधान दिया, जो सभी वर्गों को सशक्त बनाता है। उन्होंने शिक्षा को प्रगति की पहली सीढ़ी बताते हुए समाज के वंचित वर्गों, खासकर आदिवासी और अति पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए शिक्षा को अनिवार्य बताया। कार्यक्रम में इन वर्गों के उत्थान में योगदान देने वाले नागरिकों को सम्मानित भी किया गया।

राज्यपाल ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि ये योजनाएं गरीब और वंचित वर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं। उन्होंने विशेष रूप से आदिवासी समुदायों जैसे भारिया, बैगा और सहरिया वर्गों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और लोगों से अपील की कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाएं।

इस मौके पर पटेल प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही अवधेश बारीवा के घर पहुंचे और उनके साथ भोजन भी किया। हितग्राही ने राज्यपाल को बताया कि उन्हें सरकार की कई योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम में कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे और जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

--आईएएनएस

डीएससी/सीबीटी

Loving Newspoint? Download the app now