राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के दौरे पर आए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जिले के लोगों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ की लागत से बालेर-कुरेड़ी-करणपुर सड़क निर्माण की घोषणा की। कुरेड़ी से करणपुर तक बनने वाली सड़क को स्टेट हाईवे 123 से जोड़ा जाएगा। इससे लोगों का सफर आसान होगा और बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालेर परिसर में आयोजित जनसभा में घोषणा की कि 10 करोड़ की लागत से बालेर-कुरेड़ी-करणपुर सड़क का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने अन्य विकास कार्यों को भी गिनाया।सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार पानी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए पूर्वी राजस्थान के लिए ईआरसीपी, शेखावाटी के लिए यमुना जल समझौता, इंदिरा गांधी नहर, देवास, माही, नर्मदा समेत विभिन्न परियोजनाओं पर भी तेजी से काम कर रही है।
विकास कार्य करवाए जा रहे हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि खंडार विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए 350 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। इस क्षेत्र के शिवाड़ व बहरावंडा खुर्द में 132 केवी जीएसएस की स्थापना, विभिन्न सड़कों का चौड़ीकरण, बनास नदी पुलिया निर्माण सहित विभिन्न निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं। खंडार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत करने, रामजल सेतु परियोजना के तहत एनीकट निर्माण, पांचोलास से फलौदी सड़क, कल्याणपुरा नाले पर आरसीसी पुलिया सहित एप्रोच सीसी रोड सहित विभिन्न निर्माण कार्य करवाए जाएंगे।
You may also like
आउटसोर्स कर्मियों के हक में ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने सौंपा ज्ञापन
झारखंड आयेंगे अर्जुन मेघवाल, नए अधिवक्ताओं को देंगे लाइसेंस
कुंभ में खालसा लगाने वाले महामंडलेश्वर चेतनदास का देवलोकगमन, मेवाड़ में शोक की लहर
बीकानेर वेलनेस सेंटर का शुभारंभ : स्वस्थ रहने में सहायक हाेंगी पारंपरिक उपचार पद्धतियां
आसाराम ने शुरू की अक्षयधन मुद्रा योजना