राजस्थान की भजनलाल सरकार ने रविवार रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 62 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। सूची में 21 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। कार्मिक विभाग के आदेश की ओर से जारी सूची में कई वरिष्ठ अफसरों को नई जिम्मेदारी दी गई है, जबकि लंबे समय से एक ही विभाग में तैनात अफसरों का तबादला किया गया है। इसके साथ ही कई जिलों के कलेक्टर और मजिस्ट्रेट भी बदले गए हैं।
एक ही स्थान पर तैनात अफसर का तबादला
गहलोत सरकार के दौरान गृह विभाग में तैनात आईएएस अफसर आनंद कुमार को गृह से हटा दिया गया है। पिछली गहलोत सरकार ने आनंद को अक्टूबर 2022 में गृह विभाग में लाया था। इसके बाद भजनलाल सरकार ने उन्हें एसीएस गृह की कमान सौंपी। अब उन्हें एसीएस वन बनाया गया है। वहीं, 5 साल से वित्त विभाग में रहे आईएएस अखिल अरोड़ा का तबादला कर उन्हें जलदाय विभाग में एसीएस की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव रहे कुलदीप रांका को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से एसीएस उच्च एवं तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस अपर्णा अरोड़ा को सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग में एसीएस बनाया गया है।
नए संभागों के आयुक्त बदले
डॉ. टीना सोनी- संभागीय आयुक्त, भरतपुरविश्राम मीना- संभागीय आयुक्त, बीकानेरकन्हैया लाल स्वामी- आयुक्त टीएडी, उदयपुरशक्ति सिंह राठौड़- संभागीय आयुक्त अजमेर
इन जिलों को मिले नए कलेक्टर
काना राम (2013)- सवाई माधोपुरकल्पना अग्रवाल (2013)- टोंककमर उल जमान चौधरी (2014)- भरतपुरपीयूष समारिया (2014)- कोटाप्रियंका गोस्वामी (2014)- कोटपूतली-बहारडॉ. खुशाल यादव (2015)- हनुमानगढ़ अरुण कुमार हसीजा (2015)- राजसमंद कमल राम मीना (2015)- ब्यावर श्वेता (2017)- फलौदी महेंद्र खड़गावत (2017)- डीडवाना-कुचामन
राइजिंग राजस्थान सम्मेलन का सफल आयोजन करने वाले अमिताभ शर्मा को ऊर्जा विभाग का प्रमुख सचिव लगाया गया है। देवाशीष प्रस्ती को यूडीएच का प्रमुख सचिव लगाया गया है। आशीष मोदी को माध्यमिक शिक्षा निदेशक पद से हटाकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का निदेशक लगाया गया है। डॉ. भारती दीक्षित को वित्त विभाग में संयुक्त शासन सचिव लगाया गया है।
You may also like
Mohammed Siraj fined for breaching ICC Code of Conduct
Government Scheme:स्कूल से 5 किमी दूर रहते हैं? छात्रों को मिलेंगे 6000 रुपये; राज्य सरकार का फैसला
बारिश का दौर जारी, कई जिलों में जलभराव, आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत
अगर LIC पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाए तो पैसा किसे मिलेगा? जानें किन स्थितियों में ये पैसा 2-3 लोगों में बट जाएगा!
Congress: भागवत के बयान के बाद कांग्रेस विधायक की मांग, मोदी के रिटायरमेंट के बाद नितिन गडकरी बने प्रधानमंत्री