मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए पूर्वानुमान जारी करते हुए आज 4 जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने और तूफानी हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में आज अलवर, बारां, करौली और सवाईमाधोपुर तीनों के लिए येलो अलर्ट है और कोटा-भरतपुर में केवल गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट है।इसके बाद कोई और अलर्ट नहीं है, लेकिन 26 जुलाई से फिर भारी बारिश का येलो अलर्ट आया है। जिसमें बारां, कोटा और सवाईमाधोपुर में बिजली गिरने और तूफानी हवाओं की संभावना है, जबकि करौली-झुंझुनू में केवल गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट है।
23-24-25-26-27 जुलाई का पूर्वानुमान
23 जुलाई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभाग के कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। 24 और 25 जुलाई को कोई विशेष चेतावनी नहीं है, लेकिन कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है।वहीं, 26 जुलाई को 5 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है और 27 से 30 जुलाई को कोटा संभाग के जिलों में अति भारी बारिश और भरतपुर, जयपुर, उदयपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।
कोटा में भारी बारिश
मंगलवार को कोटा जिले के सातलखेड़ी, सांगोद और झालावाड़ के सोजपुर में भारी बारिश हुई। सातलखेड़ी में दोपहर में हुई मूसलाधार बारिश से सड़कें पानी से लबालब हो गईं। सांगोद में रात में बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश हुई, जो कुछ देर बाद हल्की बौछारों में बदल गई। वहीं, सोजपुर में शाम को आधे घंटे की तेज बारिश ने उमस से राहत दिलाई।
You may also like
Rajasthan: झालावाड़ स्कूल हादसे पर खाचरियावास ने मांगा शिक्षा मंत्री से इस्तीफा, दिलावर ने कहा कांग्रेस के पाप धो रहे
श्री श्याम के दरबार में आज रात 10 बजे लग जाएगा विराम, तिलक श्रृंगार दर्शन के लिए भक्तों को 19 घंटे का करना होगा इंतजार
यूरोपीय देशों और ईरान की इस्तांबुल में बैठक, तेहरान पर परमाणु संबंधी प्रतिबंध लगाने की आशंका
DSP ˏ बनकर गांव लौटा बेटा, खेत में काम कर रही मां को देख दौड़ पड़ा गले लगाने, फिर जो हुआ वह था अद्भुत
बेरोजगारी में कर बैठी ऐसा कांड, कारोबारी का अश्लील वीडियो बनाया, बोली- 7 लाख दो… अलीगढ़ में हाईप्रोफाइल हनीट्रैप केस का पर्दाफाश