सवाई माधोपुर जिले में इस बार हुई भारी बारिश से लंबे समय से सूखे पड़े बांध लबालब हो गए हैं। इससे क्षेत्र के किसान खुश नजर आ रहे हैं। बांधों के भर जाने के बाद अब किसानों को रबी की सिंचाई के दौरान पानी की कमी की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। सवाई माधोपुर जिले में हुई भारी बारिश के बाद जलाशयों और बांधों में पानी की आवक बढ़ गई है। जिले में जल संसाधन विभाग के अधीन संचालित 18 बांधों में से वर्तमान में 5 बांध पानी की आवक से लबालब हैं। शेष बांध लबालब होने के कगार पर हैं।
इन पर चल रही चादर
वर्तमान में जिले में जल संसाधन विभाग के अधीन पांच बांधों में चादर चल रही है। इनमें ढील बांध में 1 फीट 6 इंच, देवपुरा में 1 इंच, भगवतगढ़ में 1 इंच, नागोलाव में 3 इंच और गंडाल बांध में 1 इंच चादर चल रही है।
ये बांध भी भरने को आतुर
जिले का मानसरोवर बांध भी भरने को आतुर है। बांध में 28 फीट 3 इंच, गलई सागर में 18 फीट 3 इंच और सूरवाल में 14 फीट पानी आ चुका है। आने वाले दिनों में बारिश के साथ ये बांध भी लबालब हो जाएँगे।
You may also like
प्रेम प्रसंग में युवक और युवती ने की आत्महत्या, गांव में मचा हड़कंप
कांवड़ यात्रा पर निकली महिलाओं को किन चुनौतियों का करना पड़ता है सामना?
पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित परिवारों को मिलेगा भूस्वामित्व का अधिकार: मुख्यमंत्री योगी
जूतों के स्टीकर से यूट्यूब तक: सराय ख्वाजा का रहमान निकला धर्मांतरण का प्रचारक, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
हरियाणा मार्केटिंग घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता श्रेयस तलपड़े को गिरफ्तारी से बचाया