Next Story
Newszop

PM आवास योजना के नाम पर 40 महिलाओं से लाखों की ठगी! ताश खेलते पकड़ा गया आरोपी, महिलाओं ने खुद सौंपा पुलिस को

Send Push

अलवर में एक शातिर ठग ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाली 40 महिलाओं से करीब ढाई लाख रुपए ठग लिए। महिलाओं ने आरोपी को तांगा स्टैंड पर ताश खेल रहे पकड़ लिया और उसे कोतवाली थाने में सौंप दिया।

पीड़ित महिला गीता देवी के मुताबिक आरोपी नवीन राजपूत ने उनसे कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जल्द ही दो योजनाएं शुरू होंगी, जिसके लिए प्रति व्यक्ति 6 हजार रुपए जमा कराने होंगे। आरोपी ने फर्जी फॉर्म भरवाकर पैसे ऐंठ लिए और फर्जी टोकन भी दे दिए। उसने महिलाओं को धमकाया भी कि अगर उन्होंने इस बारे में किसी को बताया तो उन्हें मकान नहीं मिलेगा।

जांच में पता चला कि आरोपी ने यूआईटी अलवर राजस्थान के नाम से फर्जी टोकन बनवाए थे, जिन पर मकान नंबर और आवंटी का नाम लिखा था। टोकन पर यह भी लिखा था कि 11 मार्च तक ही पैसे जमा होंगे, उसके बाद कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। इस झांसे में आकर महिलाओं ने पैसे जमा करा दिए।

कई महीनों तक मकान न मिलने और योजना के फर्जी होने का पता चलने पर पीड़ित महिलाओं ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। महिलाओं ने मांग की है कि उनके पैसे वापस दिलाए जाएं और आरोपी को कड़ी सजा दी जाए। कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Loving Newspoint? Download the app now