अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (जेडी) वेंस 21 अप्रैल को जयपुर आ रहे हैं। वे तीन दिन जयपुर में रहेंगे और 23 अप्रैल को जयपुर से ताजमहल देखने आगरा जाएंगे। अमेरिकी उपराष्ट्रपति अपनी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी के साथ आमेर महल और जंतर-मंतर जैसे हेरिटेज स्थलों का भी दौरा करेंगे। इससे पहले 2024 में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों भी जयपुर आए थे। वहीं, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भी अपने कार्यकाल में जयपुर आ चुके हैं। जेडी वेंस के दौरे को देखते हुए सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। एजेंसियों ने आमेर किले पर सुरक्षा तैयारियां देखीं। व्हाइट हाउस ने दो दिन पहले वेंस के जयपुर दौरे की पुष्टि की थी। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वेंस के साथ जयपुर आ सकते हैं। जेडी वेंस के दौरे के लिए अमेरिकी सेना का बड़ा विमान भी यहां पहुंचा।
190 साल पुराने रामबाग पैलेस में रुकेंगे वेंस
अमेरिकी उपराष्ट्रपति दुनिया के टॉप लग्जरी होटलों में से एक रामबाग पैलेस में दो दिन रुकेंगे। 190 साल पुरानी यह संपत्ति जयपुर के पूर्व राजघराने की है। ताज ग्रुप का यह प्राइम होटल हॉलीवुड-बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ दुनियाभर की मशहूर हस्तियों की पसंद है। पूर्व महारानी गायत्री देवी भी अपने अंतिम दिनों में रामबाग पैलेस के लिलीपूल पैलेस में रही थीं। रामबाग पैलेस भारत का सबसे महंगा होटल माना जाता है। 'चंदा' और 'पुष्पा' करेंगी स्वागत 22 अप्रैल को आमेर पैलेस में अपने दौरे के दौरान वे राजस्थानी आतिथ्य का भी लुत्फ उठाएंगे। इस दौरान आमेर पैलेस के सूरजपोल गेट पर हाथी चंदा और पुष्पा उनका स्वागत करेंगे।
हाथी गांव विकास समिति के अध्यक्ष बल्लू खान ने बताया कि दोनों हाथियों को चांदी के हौदे पहनाए जाएंगे और आभूषणों से सुसज्जित किया जाएगा। आमतौर पर वीवीआईपी मेहमानों का इसी तरह से स्वागत किया जाता है। आमेर के पास हाथी गांव में समारोह के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। वेंस अपना ज्यादातर समय आमेर पैलेस में बिताएंगे उपराष्ट्रपति वेंस जयपुर में अपना ज्यादातर समय आमेर पैलेस का भ्रमण करने में बिताएंगे। सूत्रों के अनुसार वे करीब ढाई घंटे इस किले में रहेंगे। करीब 433 साल पुराना यह किला राजपूताना इतिहास के कई पन्ने समेटे हुए है।
इंटरनेट स्पीड जांची, एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाई
अमेरिकी उपराष्ट्रपति के जयपुर दौरे से पहले एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार अमेरिकी विमान में कुछ सुरक्षा उपकरण भी जयपुर लाए गए हैं। इनका इस्तेमाल अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे की सुरक्षा में किया जाएगा। वेंस के दौरे से पहले गुरुवार को अमेरिकी दूतावास की टीम ने आमेर महल के सभी हिस्सों की सुरक्षा जांच की। इस दौरान सभी गेट खोलकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। महल में इंटरनेट स्पीड भी जांची गई, ताकि वेंस के दौरे के दौरान किसी तरह की तकनीकी असुविधा न हो।अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (जेडी) वेंस अपने भारत दौरे (21 से 24 अप्रैल) के दौरान जयपुर आएंगे। व्हाइट हाउस ने उनके दौरे की पुष्टि कर दी है। वेंस अपने भारत दौरे के दौरान नई दिल्ली और जयपुर के साथ आगरा भी जाएंगे।
You may also like
मुस्लिम समुदाय केंद्र से लंबे संघर्ष के लिए तैयार, वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वापसी का आग्रह
Trace Cyrus ने Katy Perry पर साधा निशाना, सोशल मीडिया पर किया मजाक
पटना की युवती की शादी के बाद कतर में हुई हैरान करने वाली घटना
भारत में फांसी की प्रक्रिया: जल्लाद की अंतिम बातें और नियम
ईरा खान ने साझा किया यौन शोषण का दर्दनाक अनुभव