प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पोर्टल पर कुछ नए बदलाव करते हुए पंजीकृत पात्र लाभार्थी किसानों के लिए भूलवश दर्ज गलत राज्य में पुनः सुधार तथा योजना का लाभ छोड़ने की सुविधा शुरू की गई है।
केंद्र सरकार ने जारी की एसओपी
पीएम किसान योजना के जिला नोडल एवं प्रभारी अधिकारी मूलचंद लूनिया ने बताया कि पीएम किसान सम्मान योजना पोर्टल पर आवेदन करते समय योजना में पंजीकृत कुछ पात्र लाभार्थी किसानों ने भूलवश गलत राज्य दर्ज कर दिया था। इसके कारण अन्य राज्यों द्वारा अपात्र चिह्नित किए जाने के बाद इन किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा था। इसमें सुधार के लिए केंद्र सरकार ने राज्य परिवर्तन के लिए एसओपी जारी की है।
पोर्टल पर डालना होगा परिवर्तन अनुरोध
इसके अंतर्गत पीएम किसान पोर्टल के फार्मर कॉर्नर विकल्प पर राज्य परिवर्तन अनुरोध के माध्यम से राज्य परिवर्तन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पोर्टल पर किसान अपने स्तर पर अपनी समस्त जानकारी सहित जानकारी दर्ज करेगा। इसके बाद संबंधित तहसील एवं जिला स्तर से सत्यापन के बाद राज्य स्तर से किसान के आवेदन का अनुरोध केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
राज्य का नाम सही करा सकेंगे
प्रभारी अधिकारी ने बताया कि जिले के कुछ पात्र लाभार्थी किसानों ने पीएम किसान सम्मान योजना पोर्टल पर योजना का लाभ भूलवश छोड़ दिया था, जिसके कारण वे पात्र होते हुए भी योजना के लाभ से वंचित रह गए थे। इसी क्रम में केंद्र सरकार ने लाभ का लाभ छोड़ने को निरस्त करने के लिए एसओपी जारी की है। इसके तहत पीएम किसान पोर्टल के वैकल्पिक किसान पोर्टल पर यह सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।उन्होंने बताया कि पोर्टल पर किसान अपने स्तर पर अपनी समस्त जानकारी सहित प्रविष्टि कर सबमिट कर सकता है। इसके बाद किसान के इस अनुरोध को संबंधित तहसील और जिला स्तर से सत्यापन के बाद राज्य स्तर से केंद्र सरकार को स्वीकृति के लिए भेजा जा सकता है।
You may also like
श्रीकृष्ण ने पहले ही कर दी थी कलयुग में होने वाली इन 5 बातों की भविष्यवाणी. अब हो रही है सत्य साबित ⤙
जिन वेश्या से नफरत करता है समाज, उन्हीं के पैसों से मां दुर्गा की बनाई जाती है मूर्ति. अद्भुत परंपरा जानकर रह जाएंगे दंग ⤙
यह पौधा धन को खींचता है चुंबक की तरह, घर में लगाते ही होगी धनवर्षा ⤙
तिरुपति बालाजी में केश दान: पौराणिक कथा और महत्व
आचार्य चाणक्य: आपको बर्बाद कर सकती हैं स्त्रियों के अंदर की यह बुराइयां, जिंदगी हो जाएगी तबाह ⤙