राजस्थान में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के चलते लोगों को लगातार जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में दौसा के सिकराय में पेयजल संकट को लेकर लोगों के सब्र का बांध टूट गया है, जिसके चलते मानपुर में पुरुषों और महिलाओं ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया, जिसे देखकर प्रशासन घबरा गया।
जल संकट के विरोध में पानी की टंकी पर चढ़ी महिलाएं
दरअसल मामला सुनार मोहल्ले का है। जहां लोगों को हर दिन पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इस कस्बे की महिलाएं और पुरुष सार्वजनिक टंकी पर चढ़ गए और पेयजल को लेकर खूब हंगामा किया। सूचना मिलने पर मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। और टंकी पर चढ़े लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। करीब एक घंटे बाद दोनों को पानी की टंकी से नीचे उतारा गया।
नलों में पानी नहीं आने से नाराज थे दोनों
मिली जानकारी के अनुसार लोगों ने बताया कि सुंदर मोहल्ले में नलों में पानी नहीं आने से नाराज एक पुरुष और एक महिला पानी की टंकी पर चढ़ गए। सूचना मिलने पर मानपुर थाना पुलिस वहां पहुंची और जलदाय विभाग के कर्मचारियों की संयुक्त समझाइश के बाद दोनों नीचे उतरे।
नियमित रूप से होगी पानी की सप्लाई
मामले को लेकर जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने दोनों को आश्वासन दिया कि अब सुनार मोहल्ले में नियमित रूप से पानी की सप्लाई की जाएगी। थानाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश के बाद दोनों को पानी की टंकी के नीचे से नीचे उतारा गया।
You may also like
हाईकोर्ट ने पत्नी के हत्यारोपित पूर्व आईआईएस अधिकारी को दी जमानत
ind vs eng: आकाश दीप के नाम दर्ज हुआ ये खास वर्ल्ड रिकॉर्ड, यह काम करने वाले बने दुनिया के इकलौते गेंदबाज
दिलीप कुमार को पुण्यतिथि पर याद कर भावुक हुए धर्मेंद्र, बोले, 'वो कहीं आस-पास हैं'
बिहार : 7468 एएनएम को नियुक्ति पत्र, सीएम नीतीश ने निष्ठा से काम करने की जताई उम्मीद
रश्मिका मंदाना ने काम के घंटों पर अपनी राय साझा की