राजस्थान में मानसून की बारिश जारी है। रविवार को भी 29 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। भरतपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। शनिवार को सवाई माधोपुर, टोंक, सीकर, नागौर, जयपुर, अजमेर समेत कई जिलों में 2 से 9 इंच पानी गिरा। डूबने से मां-बेटे समेत 4 लोगों की मौत हो गई। सवाई माधोपुर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। यहां जिला कलेक्ट्रेट में पानी भर गया। वहीं, सीकर में विधायक के घर में पानी घुस गया। पूर्वी राजस्थान में लगातार हो रही बारिश के चलते नदियों में पानी आ रहा है। इसके चलते कोटा बैराज और कालीसिंध बांध से पानी छोड़ा गया। बीसलपुर बांध में भी लगातार पानी आ रहा है, जिससे बांध का गेज बढ़कर 313.74 आरएल मीटर हो गया।
सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 8 इंच से अधिक बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक 214 मिमी बारिश सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में दर्ज की गई। सवाई माधोपुर शहर में 124 मिमी, बौंली में 130 मिमी, मित्रपुरा में 50 मिमी, खंडार और मलारना डूंगर क्षेत्र में 44 मिमी बारिश हुई।चौथ का बरवाड़ा में भारी बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए और वहां बाढ़ जैसे हालात बन गए। सीकर, टोंक, जयपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, झुंझुनूं, सीकर और कुछ अन्य इलाकों में 1 से 2 इंच बारिश हुई।
अब तक राज्य में 137 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई
राजस्थान में इस मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 137 फीसदी अधिक बारिश हुई है। राज्य में एक जून से चार जुलाई तक 167.1 मिमी बारिश हुई है, जबकि इस अवधि में औसत बारिश 70.5 मिमी होती है।
You may also like
नवीन कानूनों के क्रियान्वयन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
सोनीपत: वर्ल्ड पुलिस गेम्स में चमके खिलाड़ी, गहलावत ने किया सम्मान
झज्जर : नहर में मिले एक महिला के पति और लिव-पार्टनर के शव
जींद : एक माह में 17 बाल श्रमिकों का किया गया रेस्क्यू
राजगढ़ःएक राष्ट्र,एक चुनाव से करोड़ों रुपए बचेंगे जो विकास कार्य में काम आएंगे: महापौर पुष्पमित्र भार्गव