अलवर के बांदीकुई से थानागाजी के टहला में सरसा माता बांध में डूबने से लोको पायलट के बेटे की मौत हो गई। बच्चा बांध पर सेल्फी ले रहा था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया। करीब 12 घंटे बाद आज सुबह शव बाहर निकाला गया। टहला एसएचओ रामस्वरूप ने बताया- डूबने वाला युवक निहाल (25) पुत्र करतार सिंह गुर्जर बांदीकुई के सियालाबास का रहने वाला था। उसके पिता करतार गुर्जर रिटायर्ड लोको पायलट हैं। वह बुधवार शाम दोस्तों के साथ सरसा माता बांध घूमने आया था। इस दौरान वीडियो बनाते समय वह बांध में गिर गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
दोस्तों के साथ घूमने गया था
एसएचओ ने बताया- ग्रामीणों ने युवक के बांध में डूबने की सूचना दी थी। उन्होंने बताया था कि एक कार में सवार होकर तीन लोग बांध पर आए थे। वे बांध पर वीडियो बनाने में व्यस्त थे। तभी अचानक एक युवक पानी में गिर गया। उसे डूबता देख बाकी युवक भाग गए। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने परिजनों को भी सूचना देकर बुलाया। निहाल अपने बड़े भाई की कार से दोस्तों के साथ करीब 20 किलोमीटर दूर डैम घूमने आया था।
डैम पर वीडियो रील बनाते समय सेल्फी लेते समय उसका पैर फिसल गया। उसे तैरना नहीं आता था। दोस्तों ने उसे डूबता देखा तो डरकर भाग गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया। रात होने पर रेस्क्यू रोक दिया गया। आज सुबह करीब 6 बजे से एनडीआरएफ, पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर दोबारा रेस्क्यू चलाया। करीब 2 घंटे में शव को डैम से बाहर निकाला गया। शव झाड़ियों में फंसा हुआ था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
You may also like
एयर इंडिया प्लेन क्रैश की जांच रिपोर्ट में जिस फ़्यूल कंट्रोल स्विच का ज़िक्र, वह क्या होता है?
कपिल शर्मा के शो पर विवाद: कनाडा में गोलीबारी के पीछे की कहानी
RBI Recruitment 2025: इन पदों के लिए करें आवेदन और पाएं 1,22,692 रुपये तक वेतन
IND vs ENG: बतौर फील्डर टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले क्रिकेटर बने जो रूट, इस भारतीय दिग्गज का छोड़ा पीछे
पूर्व मुख्यमंत्री स्व सत्येन्द्र नारायण सिन्हा की जयंती पर मुख्यमंत्री-राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि