राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर सोमवार को दौसा जिले के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने जिले के लालसोट के महाराजपुर तालाब गांव में ढाई करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले श्री कृष्ण शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय के नए भवन का भूमि पूजन किया। साथ ही महाविद्यालय के संस्थापक एवं संरक्षक पंडित कृष्ण शास्त्री के स्मारक का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में बीएसटीसी संस्कृत महाविद्यालय शुरू करने का भी आश्वासन दिया।
संस्कृत शिक्षा में 3500 नई भर्तियां की जाएंगी
मंत्री दिलावर ने संस्कृत शिक्षा के लिए राजस्थान सरकार द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्यों का उल्लेख किया और इस वित्तीय वर्ष में संस्कृत शिक्षा में 3500 नई भर्तियां किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संस्कृत देववाणी है और अनेक भाषाओं की जननी है। संस्कृत में आधुनिक विज्ञान का खजाना भरा पड़ा है। इस पर शोध की आवश्यकता है। हमें संस्कृत में छिपे ज्ञान के खजाने को खोजने के लिए प्रयास करने होंगे, ताकि आने वाली पीढ़ी इस ज्ञान से लाभान्वित हो सके। इसके लिए गहन अध्ययन की आवश्यकता है।
51 किलो की माला से किया स्वागत
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बाबूलाल थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में लालसोट विधायक रामविलास मीना व चाकसू विधायक रामअवतार बैरवा मौजूद थे। कार्यक्रम में लालसोट नगर परिषद सभापति सुमन मीना, स्थानीय महाराजपुर तालाब गांव की सरपंच लाली मीना व महाविद्यालय प्राचार्य हजारीलाल बैरवा व संस्कृत शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक जितेन्द्र अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत में शिक्षा मंत्री का 51 किलो की माला से स्वागत किया गया तथा लोक कलाकारों ने नौबत बाजा बजाकर स्वागत किया।
समाज रत्न के रूप में सिक्कों से तौला
संस्कृत महाविद्यालय कार्यक्रम में महाराजपुर तालाब गांव पहुंचे शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर का यहां स्थानीय खटीक समाज द्वारा अभिनंदन किया गया। पारंपरिक साफा व शॉल से सम्मानित करने के बाद शिक्षा मंत्री को समाज रत्न के रूप में सिक्कों से तौला गया। मदन दिलावर ने समाज द्वारा किए गए अभिनंदन के लिए आभार जताया। इसके बाद संस्कृत महाविद्यालय के कार्यक्रम में मंत्री दिलावर ने संस्कृत महाविद्यालय में विकास कार्यों के लिए प्राचार्य को 21 हजार रुपए की राशि भेंट की।
शिक्षा मंत्री ने बजाया नौबत बाजा
पंडित श्री कृष्ण शास्त्री राजकीय संस्कृत महाविद्यालय के समारोह में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर लोकरंग में डूबे नजर आए। मंत्री दिलावर जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो स्थानीय लोगों व गायकी दंगल के कलाकारों ने नौबत बाजा बजाकर उनका स्वागत किया। दंगल गायन सुनकर प्रसन्न शिक्षा मंत्री खुद को रोक नहीं पाए और मंच से उतरकर लोक कलाकारों के बीच आ गए तथा स्वयं अपने हाथों से नौबत बाजा बजाकर दंगल गायक लोक कलाकारों के साथ खड़े हो गए। शिक्षा मंत्री ने जब कुशल कलाकार की तरह नौबत बजाई तो लोक कलाकार भी खुशी से झूमते नजर आए।
You may also like
Isuzu Motors India Leads Commercial Vehicle Exports with 24% Growth in FY2025
IPL Points Table 2025, 18 अप्रैल LIVE: आरसीबी पर पंजाब किंग्स की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में उधर पुथल, देखें सभी टीमों की स्थिति
सरकार ने स्पष्ट किया कि 2,000 रुपये से अधिक के यूपीआई लेनदेन पर जीएसटी नहीं लगेगा
आरसीबी का होम ग्राउंड पर ख़राब प्रदर्शन जारी, हारने का अनचाहा रिकॉर्ड बनाया
सतना में नरवाई जलाने वाले 30 किसानों पर FIR, कलेक्टर के आदेश को किया इग्नोर, चौकीदार की शिकायत पर कार्रवाई