चूरू में एके-47 बरामद होने के बाद एजीटीएफ की पांच टीमें कोतवाली थाने में तैनात हैं। एजीटीएफ ने रोहित गोदारा गैंग से जुड़े कई संदिग्धों से पूछताछ की है। टीम ने अब तक 200 से अधिक संदिग्धों की सूची बनाई है।
30 से अधिक लोगों से पूछताछ पूरी हो चुकी है। जांच में सामने आया है कि कुछ सट्टा कारोबारियों और प्रभावशाली लोगों ने गैंग की आर्थिक मदद की थी। इन लोगों के नाम जल्द ही सार्वजनिक किए जा सकते हैं। पूछताछ के बाद राजगढ़ और हमीरवास से चार हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं। इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया के अनुसार हिस्ट्रीशीटर जीतू जोड़ी का प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया है।
उसे धौलपुर जेल से चूरू लाया जाएगा। जीतू जोड़ी को एजीटीएफ ने एके-47 तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था। इसी गांव का प्रवीण सिंह जोड़ी पहले से ही पुलिस रिमांड पर है। आईपीएस निश्चय प्रसाद के नेतृत्व में चूरू और जयपुर की एजीटीएफ टीमें कार्रवाई कर रही हैं। रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण से जुड़े लोग एजीटीएफ की रडार पर हैं।अधिकारियों का कहना है कि चूरू में हथियार तस्करी और जबरन वसूली के नेटवर्क का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा।
You may also like
मरते दम तक रहेगा शरीर फिट अगर रोजाना लहसुन को इस खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी '
सीना फट गया, पैर की खाल उधड़ी, मोबाइल पर बात करते हुए नेक बैंड में ब्लास्ट, युवक की दर्दनाक मौत '
आंखों के कैंसर के लक्षण और जोखिम कारक
भाई-भतीजे के बीच जमीन विवाद में चाची ने की हत्या
2 दिन में मस्से गायब! बवासीर के इस देसी इलाज ने कर दिखाया वो जो सर्जरी भी न कर पाई '