राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है। लगभग पूरा प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में है। दिन और रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। कई इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है। वहीं, जयपुर, उदयपुर और बीकानेर संभाग में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई। गुरुवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दो दिन बाद यानी 20 अप्रैल को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।
बाड़मेर में तापमान 40 डिग्री के पार
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को बीकानेर के अलावा बाड़मेर में दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री, जैसलमेर और फलौदी में 44.8 डिग्री, चूरू, चित्तौड़गढ़ और पिलानी में 44.1 डिग्री, लूणकरणसर में 43.4 डिग्री और श्रीगंगानगर में 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साथ ही माउंट आबू और पाली को छोड़कर राज्य के लगभग सभी शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रहा।
बीकानेर समेत इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज यानी शुक्रवार को पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली और जालौर व आसपास के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसके अनुसार इन जिलों में धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ़ में लू का अलर्ट जारी किया गया है।
20 अप्रैल से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है और इसके बाद दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। वहीं, 20 अप्रैल से भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। क्योंकि 18-19 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं/धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
You may also like
जेईई मेंस रिजल्ट 2025 : राजस्थान कोटा से सात छात्रों ने प्राप्त किया 100 पर्सेंटाइल, बताई अपनी स्ट्रेटजी
अहमदाबाद में भीषण गर्मी के बीच इशांत शर्मा को मैदान में टिके रहने में संघर्ष करना पड़ा
GT vs DC, Top 10 Memes: गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
'औरतों ने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है…' ब्राह्मणों पर टिप्पणी के लिए अनुराग कश्यप ने मांगी माफ़ी, कटाक्ष भी किया
पानीपत में लोगों से 150 करोड़ रुपए हड़पने वाला दंपति गिरफ्तार