शहर में बिजली वितरण का कार्य संभाल रही टाटा पावर अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (TPADL) ने आज मेंटेनेंस और लाइन सुधार कार्यों के लिए बिजली शटडाउन शेड्यूल जारी किया है। कंपनी के अनुसार, मंगलवार को शहर के कई इलाकों में 2 से लेकर साढ़े 8 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। अलग-अलग क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक पावर कट का असर रहेगा।
टाटा पावर ने बताया कि यह शटडाउन नियमित मेंटेनेंस, फॉल्ट रिपेयरिंग, ट्रांसफॉर्मर और हाई-टेंशन लाइनों के निरीक्षण एवं मरम्मत कार्यों के लिए लिया जा रहा है। कंपनी के अधिकारियों ने कहा है कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सभी कार्य निर्धारित समय में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा ताकि बिजली आपूर्ति जल्द से जल्द बहाल हो सके।
🔹 किन क्षेत्रों में रहेगा असरजानकारी के अनुसार, आज जिन इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी, उनमें वैश्य कॉलोनी, पंचशील नगर, वैशाली नगर, अंसारी रोड, अलवर गेट क्षेत्र, कच्छी बस्ती, मदार गेट, नया बाजार, बजरंगगढ़, रामगंज, तथा अजय नगर क्षेत्र शामिल हैं। इन इलाकों में अलग-अलग समय पर बिजली बंद की जाएगी। कुछ इलाकों में 2 घंटे की कटौती होगी, जबकि कुछ क्षेत्रों में पूरा दिन सप्लाई बाधित रह सकती है।
You may also like

गोविंदा की खराब तबीयत के बीच सुनीता आहूजा ने धर्मेद्र के लिए की माता रानी से दुआ, कहा- पंजाबी लोग हार नहीं मानते

नींद में गैरˈ महिला के अश्लील सपने देख रहा था पति बीवी को आया गुस्सा तो कर दिया काण्ड﹒

एग्जिट पोल पर बोले दिलीप जायसवाल-मोदी की गारंटी और नीतीश के विकास पर मिले वोट

जम्मू-कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के 200 ठिकानों पर छापेमारी, जानिए चप्पे-चप्पे पर कैसे हो रही तलाशी

हनुमान जी केˈ अलावा ये 7 लोग भी हैं अमर आज भी धरती पर है इनका अस्तित्व एक तो है दैत्यों का राजा﹒





