भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार दोपहर रिश्वतखोरी के मामले में होमगार्ड के एडिशनल एसपी और सीआई को गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने दोनों अफसरों को जयपुर के एमआई रोड स्थित होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर में 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा। बताया जा रहा है कि होमगार्ड में तैनात जवान ने एडिशनल एसपी (कमांडेंट) नवनीत जोशी और सीआई (कंपनी कमांडर) जितेंद्र पाल पर मासिक रिश्वत देने का आरोप लगाया था। इधर, इस कार्रवाई के बाद पुलिस आरोपियों के आवास और ठिकानों की तलाशी ले रही है।
कार्रवाई नहीं करने के नाम पर मांगी थी रिश्वत
एसीबी के मुताबिक, होमगार्ड में तैनात जवान ने एसीबी में शिकायत की थी कि निलंबन बहाल करने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी। इसके लिए 2 लाख रुपए देने की बात तय हुई थी। होमगार्ड एडिशनल एसपी नवनीत जोशी और सीआई जितेंद्र पाल उससे 2 लाख रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहे हैं। 8 महीने तक 25 हजार रुपए मासिक बंधी भरने का दबाव बनाया जा रहा है।
एसीबी द्वारा सत्यापन में होमगार्ड एडिशनल एसपी नवनीत जोशी व सीआई जितेंद्रपाल द्वारा रिश्वत लेने की मांग सही पाई गई। रिश्वत की पहली मासिक बंधी के रूप में 25 हजार रुपए देकर सोमवार दोपहर परिवादी होमगार्ड जवान के पास भिजवाए गए। पहली किस्त देते समय एसीबी ने दोनों को दबोच लिया। यह रुपए कंपनी कमांडर जितेंद्र के माध्यम से नवनीत जोशी के पास भिजवाए जा रहे थे। एसीबी की टीम ने दोनों आरोपियों को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। एसीबी दोनों आरोपियों के आवास व ठिकानों की तलाशी ले रही है। एसीबी का मानना है कि इसके शिकार और भी जवान हो सकते हैं, जिनसे रिश्वत मांगी या ली जा रही है। इस संबंध में भी जांच की जा रही है।
You may also like
मुंबई के युवा क्रिकेटर मुसheer खान ने इंग्लैंड में मचाई धूम
केंद्र की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होंगे श्रमिक : लीलाधर
स्वास्थ्य विभाग टीम ने अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर मारा छापा, अनुपस्थित डाक्टराें व कर्मचारियों में मचा हड़कम्प
अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चला पीडीए का बुलडाेजर, खाली हुई 53 बीघा जमीन
कूलर में उतरे करंट से युवक की मौत