राजस्थान के गेपरनाथ महादेव में वीडियो बनाते समय 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। दरअसल, अच्छे मौसम में दोस्तों के साथ घूमने गया युवक फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक रील बना रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह 100 फीट से ज्यादा नीचे चट्टानों पर गिर गया।
मृतक की पहचान कैथून निवासी अर्जुन कहार के रूप में हुई है। वह रविवार को अपने 7-8 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था। शाम करीब 5 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही आरके पुरम इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को रेस्क्यू कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। अर्जुन के परिजनों का कहना है कि उसकी कुछ लोगों से रंजिश थी। पहले भी दोस्त अर्जुन से झगड़ा कर चुके हैं और उसकी पिटाई कर चुके हैं।
ऐसे में आशंका है कि यह हादसा न होकर हत्या हो सकती है। उन्होंने मामले की गहन जांच की मांग की है। एक अन्य घटना में कोटा से मध्य प्रदेश के मिनी गोवा घूमने गए दो युवक नदी की तेज लहरों में बह गए। रविवार को उनकी तलाश की गई और सोमवार को एक युवक का शव बरामद हुआ, जबकि दूसरे का शव अभी भी लापता है।
You may also like
विंबलडन डबल्स चैंपियन हेनरी पैटन पर 9,200 पाउंड का जुर्माना, कथित अभद्रता को लेकर अपील की तैयारी
आटो चालक को गोली मारकर फरार हुए बदमाश
माफिया अतीक के साढ़ू समेत कई अन्य के खिलाफ एक दिन में दर्ज हुए पांच मुकदमे
मप्र हाईकोर्ट का बड़ा निर्णय, अब सड़कों और चौराहों पर नहीं लगेंगी नई प्रतिमाएं
इंदौर में स्टांप ड्यूटी घोटाला: अधिकारी और कारोबारियों पर केस दर्ज