जैसलमेर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जोधपुर डिस्कॉम में तैनात कनिष्ठ अभियंता रावतराम को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पर बिजली कनेक्शन और निजी काम का एस्टीमेट बनाने के बदले यह रिश्वत मांगने का आरोप है। एसीबी की विशेष टीम ने इस मामले में रूपाराम नाम के एक निजी व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।
मांगी जा रही थी 40,000 रुपये की रिश्वत
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक सीता श्रीवास्तव के अनुसार, आरोपी कनिष्ठ अभियंता रावतराम ने पहले एक परिवार से उनके किराए के मकान में ट्यूबवेल कनेक्शन देने और एस्टीमेट बनाने के नाम पर 40,000 रुपये की मांग की थी। एसीबी को इसकी सूचना परिवादी ने दी थी, जिसके बाद टीम ने योजना बनाकर कार्रवाई की।
आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया
पुलिस महानिरीक्षक पद्मावन सिंह तिलोचा के निर्देशन में एसीबी जोधपुर रेंज की टीम ने जाल बिछाया। जैसे ही आरोपी रावतराम ने रूपाराम के माध्यम से रिश्वत की राशि स्वीकार की, टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। यह पूरी कार्रवाई नाचनाना क्षेत्र के भोजपाल्या नामक स्थान पर की गई। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
You may also like
जन सुरक्षा विधेयक का नाम बदलकर भाजपा सुरक्षा बिल कर देना चाहिए : उद्धव ठाकरे
डीआरडीओ-वायुसेना ने किया 'अस्त्र' मिसाइल का सफल परीक्षण
न बायपास सर्जरी न दवा, कैसा भी हो हार्ट ब्लॉकेज ये देसी उपाय नसों की कर देगा सफाई '
राजस्थान में दरिंदगी! घर लौट रही महिला का अपहरण कर जंगल में ले गए दो युवक, जो हुआ वह रूह कंपा देगा
शादीशुदा लड़की को लेकर भाग गया मुस्लिम युवक, भड़के हिंदुओं ने उसकी मां-चाचियों को सरेआम नग्न कर पूरे गांव में घुमाया '