कोचिंग हब कोटा में एक नाबालिग नीट छात्रा की सूझबूझ से एक बड़ा अपराध टल गया। सोशल मीडिया पर दोस्ती करने वाले एक युवक ने अपना नाम और धर्म छिपाकर छात्रा को जाल में फंसाया, लेकिन छात्रा की सूझबूझ और उसकी बहन की सलाह ने उसे एक बड़ी मुसीबत से बचा लिया। घटना की शुरुआत इंस्टाग्राम से हुई, जहाँ छात्रा की मुलाकात 'आदि' नाम के एक युवक से हुई। युवक ने खुद को हिंदू बताया और कोटा आकर छात्रा से मिला। धीरे-धीरे वह छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने साथ शहर से बाहर ले गया।
लेकिन फिर एक मोड़ आया। जब युवक अपने किसी रिश्तेदार से फोन पर बात कर रहा था, तो उसकी भाषा और बातचीत से छात्रा को शक हुआ। शक और डर के बीच छात्रा ने किसी तरह उसका फोन लिया और अपनी बड़ी बहन को फोन करके पूरी घटना बताई। बहन ने तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन जाने को कहा।
थाने पहुँचने पर सच्चाई सामने आई- 'आदि' नाम का वह शख्स असल में रजाक निकला, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और उसकी उम्र 25 साल है। उसने नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की योजना बनाई थी। कोटा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी रजाक को गिरफ्तार कर लिया।बाल कल्याण समिति ने छात्रा की काउंसलिंग के बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आगे की जाँच में जुटी है और इससे जुड़े बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
You may also like
ट्रैक्टर और नगद के लालच में फंसी युवती, दाे जीजा काे भी लगाया चूना
डायरिया का प्रकोप दो की मौत, अब तक चार की गई जान
अत्यंत समृद्ध है भारत की सांस्कृतिक विरासत : उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल
सजा के खिलाफ आज़म खान की अपील पर सुनवाई 31 को
राष्ट्रवादी चिंतक बाल आपटे की पुण्यतिथि पर 'समिधा' पुस्तक का विमोचन, दत्तात्रेय होसबाले ने दिया समाज निर्माण का मंत्र