चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा में हुई मूसलाधार बारिश ने राजधानीवासियों के लिए खुशियां लेकर आई है। चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा में भारी बारिश के बाद बहने लगी त्रिवेणी नदी का पानी गुरुवार सुबह 5 बजे बीसलपुर बांध में पहुंच गया, जिससे बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
जल संसाधन विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह 6 बजे तक बीसलपुर बांध का गेज 313.49 आरएल मीटर पर पहुंच गया है। इससे पहले गुरुवार रात 11 बजे तक बीसलपुर बांध में 24 घंटे में करीब ढाई फीट (74 सेंटीमीटर) अतिरिक्त पानी की आवक हो चुकी थी। वहीं त्रिवेणी नदी 4 मीटर के लेवल पर बह रही है और बांध में हर मिनट एक सेंटीमीटर पानी की आवक हो रही है। अब बांध में कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर का 63.18 फीसदी पानी उपलब्ध है।
राणा प्रताप सागर बांध के दोनों गेट बंद
इधर, राणा प्रताप सागर बांध में गुरुवार दोपहर पानी की आवक कम होने पर दोनों गेट बंद कर दिए गए। पहला गेट सुबह 11 बजे और दूसरा गेट दोपहर 12 बजे बंद किया गया। गुरुवार सुबह बांध में 43 हजार 593 क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी। शाम 6 बजे आवक बंद हो गई। बांध का जलस्तर 1155.13 फीट दर्ज किया गया, जबकि इसकी पूर्ण भराव क्षमता 1157.50 फीट है।
You may also like
दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार
मुख्यमंत्री जनसेवा सदन का उद्घाटन, सीएम बोलीं-दिल्ली की आत्मा की आवाज होगा
एचएडीपी से कश्मीर में 13 लाख किसान परिवारों की आय में सुधार हो रहा है- उपराज्यपाल सिन्हा
बदरीनाथ में हुड़दंग मचाने पर चार पर कार्रवाई
उत्तराखंड में अतिवृष्टि की स्थिति पर गृहमंत्री ने ली जानकारी, केंद्र से हरसंभव मदद का आश्वासन