चूरू जिले के दूधवामीठा गांव की 26 वर्षीय विवाहिता के साथ उसके पति द्वारा मारपीट कर काला जादू करने का मामला सामने आया है। महिला के तीन बेटियां होने के कारण उसे बेटे की चाहत में प्रताड़ित किया जा रहा था। घायल विवाहिता को चूरू के डीबी अस्पताल लाया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में उसका उपचार किया गया। मामले की सूचना मिलने पर बुधवार रात को बिसाऊ पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां बिसाऊ थाने के एएसआई रोहताशव ने घायल महिला के बयान भी दर्ज किए।
अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दूधवामीठा गांव के 70 वर्षीय पूर्व फौजी सोहनलाल ने बताया कि उसकी 26 वर्षीय बेटी जमीदा की शादी वर्ष 2013 में बिसाऊ के भीखनसर गांव निवासी मुनेश के साथ हुई थी। मुनेश ड्राइवर व दूध बेचने का काम करता है। बेटा न होने के कारण जमीदा को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता है। जमीदा के तीन बेटियां होने के बाद उसने सर्जरी करवाई लेकिन इसके बाद भी बेटा होने की चाहत में पिछले दो साल से उसका पति मुनेश और सास उस पर काला जादू कर रहे हैं और चाय-पानी में कुछ मिलाकर उसे पिला रहे हैं।
अब भी उसके पति ने उसे लात-घूंसों से पीटा, जिससे वह घायल हो गई। जमीदा ने बताया कि उसकी सास उसकी चाय में कुछ मिलाकर उसे पिलाती है। कुछ देर बाद वह बेहोश हो जाती है। इसके अलावा उसे भभूति भी दी जाती है जिसे खाते ही वह बेहोश हो जाती है। उसका पति मुनेश पिछले दो साल से उसे प्रताड़ित कर रहा है। अब उसके साथ मारपीट की गई, जिससे वह बेहोश हो गई। गंभीर हालत में उसे चूरू के डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
You may also like
माउंट आबू में राज्यपाल के ग्रीष्मकालीन प्रवास को लेकर अलर्ट मोड पर सिरोही प्रशासन, शहर की व्यवस्थाएं होंगी चाक-चौबंद
Rashifal 17 may 2025: इस राशि के जातकों के लिए शुभ होगा दिन, मिलेगी आपको सफलता, जाने क्या कहता हैं आपका राशिफल
IPL 2025, RCB vs KKR Match Prediction: राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच का मैच कौन जीतेगा?
Infosys Performance Bonus : बोनस पत्र वितरित, देखें कौन-कौन से बैंड के कर्मचारी हैं पात्र
Rajasthan एसआई भर्ती पर कोई फैसला नहीं ले पाई राजस्थान सरकार, हाई कोर्ट से मांगा अतिरिक्त समय