राजस्थान में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर है। पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी के साथ ही अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई भी तेज हो गई है। सरकार उन्हें वापस बांग्लादेश भेजने के लिए अपने स्तर पर तैयारी कर रही है। इस संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज शाम बैठक करेंगे।
बैठक में गृह विभाग, पुलिस, खुफिया एजेंसियों और इमिग्रेशन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में सीएम राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान, सुरक्षा जोखिम और उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया पर अधिकारियों से बात करेंगे। पिछले दिनों जयपुर पुलिस ने विशेष तलाशी अभियान के दौरान बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था। जो बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे थे। जयपुर ही नहीं, अजमेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर समेत अन्य जिलों में भी बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं। इन लोगों के पास फर्जी तरीके से बने दस्तावेज भी हैं।
सरकार को अब इस बात की चिंता सता रही है कि इन अवैध नागरिकों का इस्तेमाल असामाजिक गतिविधियों में किया जा सकता है। खासकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। ऐसे में खुफिया एजेंसियां भी अवैध नागरिकों की मौजूदगी को लेकर अलर्ट मोड पर हैं।
You may also like
Xiaomi 14 CIVI Now Available for Just ₹39,999 in Amazon Great Summer Sale — Massive Discount and Exchange Offers
1 रुपये के इस पैनी स्टॉक को खूब खरीद रहे हैं लोग, लगा अपर सर्किट, कंपनी का प्रॉफिट भी बढ़ा
अक्षय तृतीया पर घटे सोने के दाम, 96,000 रुपए के नीचे आया भाव
अखिलेश यादव ने बाबा साहेब अंबेडकर का किया अपमान : अर्जुन राम मेघवाल
योगी सरकार की पहल, प्रदेश के सभी मंडलों में 'फूड एंड ड्रग टेस्टिंग लैब' होगी स्थापित