जोधपुर में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक विवेक कच्छावा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके घर पर छापा मारा। यह कार्रवाई कच्छावा के मंडोर स्थित जय तीजा एन्क्लेव स्थित आवास पर की जा रही है। सीबीआई के डीआईजी राजवीर सिंह के निर्देशन में की जा रही इस छापेमारी में संपत्ति, शेयर बाजार में निवेश और बैंक खातों से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
सीबीआई ने फरवरी में किया था गिरफ्तार
बता दें कि फरवरी महीने में विवेक कच्छावा को सीबीआई ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। वह केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) बनाने के एवज में रिश्वत ले रहा था। गिरफ्तारी के बाद से ही वह सीबीआई की रडार पर था और उसके सभी दस्तावेजों की जांच की गई। जांच के बाद कच्छावा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया।
आज सुबह से ही तलाशी अभियान चल रहा है
अब इस मामले को लेकर सीबीआई की टीम सुबह से ही उसके आवास पर तलाशी अभियान चला रही है। डीआईजी राजवीर सिंह के नेतृत्व में चल रहे इस ऑपरेशन में शाम तक स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है कि सीबीआई को क्या-क्या अहम सबूत मिले हैं। फिलहाल सीबीआई का ऑपरेशन जारी है।
You may also like
इंग्लैंड के खिलाफ तासरे टेस्ट से पहले लॉर्ड्स में शार्दुल ठाकुर ने छुए जसप्रीत बुमराह के पैर, वायरल हुआ दोनों का मस्तीभरा वीडियो
वो सफल हो या असफल, उसे पर्याप्त मौके दें, करुण नायर के समर्थन में बोले आकाश चोपड़ा
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की मुश्किलें बढ़ीं! BNS की धारा 111 के तहत FIR, अब गैंग से जुड़ना पड़ेगा भारी
अब नहीं रखना होगा मिनिमम बैलेंस! इन 5 बैंकों ने बदल दिए नियम, जानिए आप भी तो नहीं हैं ग्राहक?
उत्तर प्रदेश : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का किया शुभारंभ