राजस्थान क्रिकेट संघ की तदर्थ समिति ने डूंगरपुर जिला संघ के सचिव सुशील जैन को बड़ी जिम्मेदारी दी है। तदर्थ समिति के संयोजक और भाजपा विधायक जयदीप बिहानी ने सुशील जैन को राजस्थान क्रिकेट संघ की क्रय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। जैन के साथ सचिव विनोद सहारण, शत्रुघ्न तिवारी और देवाराम चौधरी को भी क्रय समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।
'खिलाड़ियों के लिए हर संभव प्रयास करूंगा'
अध्यक्ष बनने के बाद सुशील जैन ने कहा कि तदर्थ समिति के सदस्यों ने मुझ पर विश्वास जताया है। इसके लिए मैं उनका और सरकार का आभारी हूं। मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ इस पद की गरिमा को बनाए रखते हुए राजस्थान में क्रिकेट के सर्वांगीण विकास के लिए काम करूंगा। मेरी कोशिश रहेगी कि राजस्थान के खिलाड़ियों को कभी किसी चीज की कमी न रहे।
सुशील लंबे समय से संघ में सक्रिय हैं
आपको बता दें कि सुशील जैन लंबे समय से राजस्थान क्रिकेट संघ में सक्रिय हैं। पिछले दिनों सुशील जैन का नाम तदर्थ समिति के सदस्य के तौर पर भी सामने आया था। हालांकि, अंतिम समय में तदर्थ समिति में कोई बदलाव नहीं किया गया। इसके बाद यह उम्मीद जगी थी कि सुशील जैन को जल्द ही कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
You may also like
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में अवैध निर्माण को लेकर ईडी की बड़ी कार्रवाई
Gwyneth Paltrow ने Robert Downey Jr., Jude Law और Timothée Chalamet में से किससे शादी करने का किया खुलासा?
महाकाल की सवारी में चोरियां करनेवाले 7 बदमाश पकड़ाए
झारखंड में 5 राजनीतिक दलों का कोई पता नहीं, चुनाव आयोग निरस्त करेगा मान्यता, कार्रवाई शुरू
आईआरएफसी ने रचा इतिहास: अब तक का सबसे मजबूत तिमाही प्रदर्शन, शुद्ध लाभ में 10.71 प्रतिशत की उछाल