एशिया कप में बुधवार को होने वाला पाकिस्तान और यूएई का नॉकआउट मैच देरी से शुरू हो रहा है. पीसीबी के प्रवक्ता आमिर मीर ने ये जानकारी पत्रकारों को दी है.
निर्धारित समय तक पाकिस्तान की टीम स्टेडियम नहीं पहुंची तो तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं.
इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता आमिर मीर ने कहा, "पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नक़वी, पूर्व चेयरमैन रमीज़ राजा और नज़म सेठी के बीच बातचीत चल रही है. मैच को निर्धारित समय से एक घंटा टाल दिया गया है. हमें उम्मीद है कि कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिलेगी."
इसके फ़ौरन बाद पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने एक्स पर लिखा, "हमने टीम को दुबई क्रिकेट स्टेडियम जाने को कहा है."
पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नक़वी इस समय एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं.
यूएई में चल रहे एशिया कप में पाकिस्तान ने अब तक दो मैच खेले हैं जिसमें से एक में उसे हार और एक में जीत मिली है.
बीते रविवार को भारत के ख़िलाफ़ हुए मैच में उसे सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तान टीम से हाथ न मिलाने की काफ़ी चर्चाएं रहीं.
पाकिस्तान का यह भी आरोप था कि दोनों टीमों के कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आए थे तो मैच रेफ़री एंडी पाइक्रॉफ़्ट ने हाथ ना मिलाने को कहा था.
इसकी शिकायत पाकिस्तान ने आईसीसी से भी की थी. साथ ही पाकिस्तान ने यह भी धमकी दी थी कि अगर मैच रेफ़री को न हटाया गया तो वह यूएई के ख़िलाफ़ मैच नहीं खेलेगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की चर्चाएं दोनों देशों में थी क्योंकि पहलगाम हमले और भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के बाद दोनों देशों के बीच यह पहला क्रिकेट मैच था.
'हैंडशेक विवाद' क्या है?भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शुरू होने और उसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया था.
मैच ख़त्म होने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी आगे बढ़े, लेकिन तब तक भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम लौट चुके थे.
टॉस के समय भी सूर्यकुमार और पाकिस्तान के कप्तान सलमान आग़ा के बीच रस्मी 'हैंडशेक' नहीं हुआ था.
पाकिस्तान ने यह भी आरोप लगाया था कि मैच रेफ़री एंडी पाइक्रॉफ़्ट ने टॉस के दौरान दोनों टीम के कप्तानों को हाथ ना मिलाने को कहा था.
हालाँकि, इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ भारतीय टीम के सूत्रों ने बताया है कि ऐसा कोई निर्देश मैच रेफ़री ने नहीं दिया था.
पाकिस्तान ने मैच रेफ़री की शिकायत आईसीसी से भी की थी और उन्हें एशिया कप से हटाने के लिए कहा था.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
- यूसुफ़ पठान पर गुजरात हाई कोर्ट ने की तल्ख़ टिप्पणी, क्या है पूरा मामला
- पाकिस्तान भड़का, 'हैंडशेक विवाद' पर आईसीसी से मैच रेफ़री की शिकायत, बीसीसीआई भी बोला
- भारत से हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और फ़ैन्स भड़के, कहा- 'हम इस क़ाबिल नहीं कि...'
You may also like
खुद मां ने बच्ची को आनासागर में फेंका, पुलिस में लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट
`जवान सेक्रेटरी संग संबंध बनाते हुए पकड़ा गया पति, बीवी ने मारने-चिल्लाने की बजाय किया ये काम
`टीचर के साथ भागी छात्रा, लड़के वाले बोले- मेरा बेटा तेरी बेटी को ले गया, जो करना है कर ले
दुनिया की खबरें: इजराइली सैनिक गाजा शहर में और आगे बढ़े और 'नकली' पाकिस्तानी फुटबॉल टीम का माजरा क्या है?
Gwalior News: 'बहन को वश में किया, हड़प लेगा प्रॉपर्टी'… SP के पास पहुंची महिला, कहा- तांत्रिक से बचा लो साहब